वाराणसी। शुक्रवार की सुबह नगर की हृदय स्थली स्थित भाररतेंदु उद्यान में प्रात: भ्रमणीय काशी के प्रबुद्ध जनों के बीच काशी के सांसद और देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन की चर्चाएं होती रहीं। सुबह करीब सात बजे महिलाओं व पुरुषों ने मिलकर पार्क में ही गठित योगी आदित्य नाथ फैंस क्लब के सौजन्य से एक शोक सभा आयोजित की जिसमें सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान विजय कपूर,सुमित सर्राफ,विजय पाठक,संजय जोशी व मनीष शर्मा आदि लोगों ने अपने विचारों से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।