वाराणसी: आज अध्यक्ष मृत्युंजय सोनकर की अगुवाई में मीरापुर बसही व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल अपर नगर आयुक्त द्वितीय से मिलकर अतिक्रमण दस्ते द्वारा कुछ व्यापारियों का दीवार तोड़ देने का विरोध दर्ज कराया ।
जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो गलत हुआ है मैं अतिक्रमण दस्ते से बात करुंगा ,अपर नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत केवल अतिक्रमण की जद में ही आने वाली चीजों को हटाया जाएगा ।
कोई अपने में है तो उसको छूने का किसी को अधिकार नहीं है । प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से अध्यक्ष मृत्युंजय सोनकर ,महिला मोर्चा अध्यक्ष कंचन लता मौर्य ,संगठन मंत्री मुकुंद सेठ ,कार्यकारिणी सदस्य गप्पू शर्मा व्यापारी राजू सोनकर और भोजूबीर व्यापार मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता शामिल रहे। मैं महिला मोर्चा कंचन लता मौर्य आप सभी व्यापारी भाइयों से आग्रह करती हूं की जिन्हें दिक्कत आ रही है वह अपनी दुकान की रजिस्ट्री के कागज या जमीन का कुछ ऐसा दस्तावे वगैरह सब सुरक्षित रख लें ताकि उसी बेस पर हम अधिकारियों से खुलकर बात कर पाए यह काम जितनी जल्दी आप लोग कर लेंगे उतना ही हमें बात करने में आसानी होगी ।