वाराणसी। हिन्दू बुनकर वाहिनी के आह्वान पर भारी संख्या में हिन्दू बुनकर गुरुधाम चौराहे से छाता लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक पैदल पदयात्रा करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी पावर लूम विद्युत फ्लैट रेट योजना – 2023 के विरोध में, सभी बुनकरों ने बारी-बारी से व्यक्तिगत रूप से PMO कार्यालय में ज्ञापन सौंपा ।
हिन्दू बुनकर वाहिनी के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता ने त्राहिमाम! त्राहिमाम! करते हुए, अपने सांसद व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, हम सभी बुनकरों के अभिभावक, नरेन्द्र मोदी से गुहार लगाई ।
आज हम जो सभी बुनकर छाता लेकर आए हैं , यह इस बात के गुहार का प्रतीक है कि हमसे हमारा धंधा न छिना जाय ,और हम सभी हिंदू बुनकरों पर आप अपनी स्नेह-वत्सलता रखते हुए आजीवन अपनी छाया प्रदान करने का ,हम लोगों को आशीर्वाद देंगे । और इस विकट समस्या से अविलंब निजात दिलाएंगे। महासचिव अनिल मुन्दड़ा ने ध्यान दिलाया इस समय पावरलूम कुटीर उद्योग भयंकर मंदी के दौर से गुजर रहा है फ्लैट रेट की विसंगतियों को अविलंब दूर नहीं किया जाता है तो इस त्रासदी में पावरलूम उद्योग को बचाना मुश्किल हो जायेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से सर्वश्री राकेशकांत राय, शैलेश सिंह ,राकेश कुमार पटेल ,बालकिशन असावा, विनोद मौर्य, राजकुमार साहू, मनोज जायसवाल , संजय प्रधान, सतीशराय, गोविंद गुप्ता, मनीष काबरा ,चंद्र प्रकाश मौर्या, दिलीप गुप्ता,ज्वाला सिंह, राजन जायसवाल, अंजन सोमानी, अंकित गुप्ता, शिवशंकर मौर्य आदि प्रमुख लोग थे।