अखिलेश से नाराज शिवपाल! मुलायम से दिल्ली में मुलाकात कर सुनाई व्यथा, लखनऊ में सहयोगी दलों की बैठक स्थगित

लखनऊ| उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले साथ आए अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच हार के बाद फिर तकरार देखने को मिल रही है। समाजवादी पार्टी विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाए जाने से नाराज चल रहे शिवपाल सिंह यादव सोमवार को दिल्ली पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई है। शिवपाल के दिल्ली जाने से राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गईं हैं।

बता दें, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और जसवंत नगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को विधानसभा सदस्य की शपथ भी नहीं ली। उधर, सोमवार को सपा प्रदेश कार्यालय में होने वाली सहयोगी दलों की बैठक में स्थगित कर दी गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *