वाराणसी। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शनिवार की सुबह कालभैरव मंदिर और दारानगर स्थित महामृत्युंजय मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान सपा के दक्षिणी प्रत्याशी महामृत्युंजय मंदिर के महंत किशन दीक्षित भी उनके साथ मौजूद रहे। अखिलेश ने काल भैरव मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लिया।
अखिलेश यादव के महामृत्युंजय मंदिर पहुंचने की सूचना मिलते ही उनके समर्थक भारी संख्या में पहुंच गए। सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गर्मजोशी से अखिलेश का स्वागत किया। लगातार अखिलेश जिंदाबाद के नारे लगते रहे। अखिलेश ने भी हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया।
अखिलेश काल भैरव से महामृत्युंजय तक पैदल ही बाबा के दर्शन के लिए मंदिर तक गए। उन्होंने दर्शन पूजन कर बाबा का चरणामृत ग्रहण किया और पूजारी से आशीर्वाद लिया। इसके बाद मंदिर परिसर का भ्रमण किया।
बता दें, सपा से शहर दक्षिणी से महामृत्युंजय महादेव मंदिर के महंत किशन दीक्षित को मैदान में है। शहर दक्षिणी में ही काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का इलाका आता है। यहां से पहली बार में ही विधायक चुने गए नीलकंठ तिवारी को योगी सरकार ने मंत्री बनाया है। युवा नेता किशन दीक्षित भी पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं।
किशन दीक्षित के मैदान में होने से इस बार दक्षिणी में कड़ी टक्कर की उम्मीद है। किशन दीक्षित को मैदान मे उतारकर ब्राह्मण और बंगाली समाज समेत बाहुल्य सीट पर सपा ने बड़ा दांव खेला है। सपा ने किशन दीक्षित को यहां से उतारकर एक तीर से कई निशाने लगाने की कोशिश की है।