वाराणसी। स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी चुनाव का परिणाम जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने घोषित कर दिया। वाराणसी सीट से निर्दल प्रत्याशी और पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने 4234 मत पाकर चुनाव जीत लिया है। अन्नपूर्णा सिंह के चुनाव जीतते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/DM कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी में अंतिम चक्र की मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उमेश यादव को 345 वोट, भाजपा प्रत्याशी डॉ सुदामा पटेल को 170 और निर्दल प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह को 4234 मत प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा 127 मतपत्र निरस्त हुए हैं।
ये है आँकड़ा
वाराणसी अंतिम चक्र की मत गणना के उपरांत परिणाम
उमेश यादव (सपा) – 345
डॉ सुदामा पटेल (भाजपा) – 170
अन्न पूर्णा सिंह (निर्दलीय)- 4234
निरस्त मतपत्र – 127
कुल – 4876
निरस्त मत को हटाते हुए कुल वैद्य मत = 4749
जीतने हेतु आवश्यक कोटा = (4749/2) + 1 = 2375