DCP काशी जोन आरएस गौतम ने जनता से की अपील, बिना वर्दी कोई चेकिंग करे तो पुलिस कंट्रोल रूम को करें सूचित

वाराणसी। गुरुवार की सुबह कबीरचौरा अस्पताल के पास गाजीपुर के व्यापारी के साथ हुई आठ लाख की टप्पेबाजी के बाद DCP काशी जोन आर एस गौतम ने काशीवासियों के लिए अपील जारी की है। DCP ने सभी से यह अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी कोई भी व्यक्ति सादे कपड़ों में खुद को पुलिस का अधिकारी बताकर चेकिंग के नाम पर रोकता है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दें क्योंकि यह व्यक्ति टप्पेबाज भी हो सकता है।
DCP काशी जोन आर एस गौतम ने काशीवासियों से अपील करते हुए कहा कि ‘कोई भी बिना वर्दी का व्यक्ति किसी भी नागरिक की चेकिंग करना चाहे तो ऐसे बिना वर्दीधारक के चेकिंग के सम्बन्ध में तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें। चूंकि बिना वर्दी, बिना नेम प्लेट का व्यक्ति की चेकिंग नहीं कर सकता है। ऐसे व्यक्ति टप्पेबाज भी हो सकते हैं।’
DCP ने आगे कहा कि ‘ऐसे व्यक्ति संदिग्ध भी हो सकते हैं। ऐसे में तत्काल पुलिस अधिकारियों, विशेष रूप से सम्बंधित थाना प्रभारियों और एसीपी को सूचित करें और ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहें। ऐसे लोग घटना कारित करने वाले और कुछ भी कर सकने वाले हो सकते हैं। ऐसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु के दिखाई देने पर सबसे पहले पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करें।’
बता दें कि गुरुवार की ही सुबह असलहा चेकिंग के नाम पर चौक थानाक्षेत्र के पियरी चौकी के समीप गाजीपुर के व्यापारी से टप्पेबाजों ने 8 लाख रुपये की टप्पेबाजी की है, जिनकी तलाश में पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *