CBSE बोर्ड रिजल्ट : SS पब्लिक स्कूल के बच्चों जिले में किया टॉप, स्कूल का बढ़ाया मान

वाराणसी के बाबतपुर स्थित एस.एस पब्लिक स्कूल में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का रिजल्ट आया है। जिसमें इंटरमीडिएट में श्रेया सोनी ने 97.8 प्रतिशत तो वही हाईस्कूल में तुषार रघुवंशी द्वारा 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। एसएस पब्लिक स्कूल का रिजल्ट विद्यालय प्रबंधक द्वारा बताया गया कि वाराणसी जिले में अंडर 5 स्थान रहा है । विद्यालय के छात्रों के इस प्रदर्शन से विद्यालय में खुशी एवं उत्साह का माहौल है । जिसको लेकर विद्यालय प्रशासन ने हाई स्कूल इंटरमीडिएट की छात्र छात्राओं को माला फूल पहनाकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया है साथ ही बच्चों को मिठाई खिलाकर उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

एसएस पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट में टॉपर करने वाली छात्रा श्रेया सोनी ने बताया कि वह कॉमर्स की छात्रा है। जिन्होंने इंटरमीडिएट में 97.8 प्रतिशत अंक पाया है। इस सफलता के पीछे उन्होंने अपने माता-पिता एवं टीचर को श्रेया दिया है। उन्होंने आगे बताया कि समय-समय पर टीचर द्वारा गाइडलाइन के कारण ही उन्हें सफलता प्राप्त हुई है। श्रेया ने आगे बताया कि वाणिज्य से होने कारण व बीकॉम की तैयारी कर रहे हैं साथ ही उनका चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है।

हाई स्कूल में स्कूल में टॉप करने वाले तुषार रघुवंशी ने बताया कि 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। उसने आगे बताया कि हाई स्कूल में एडमिशन के बाद से ही पढ़ाई पर निरंतर ध्यान रखे थे और इसके साथ-साथ खेलकूद का भी वह रुचि रखते हैं । तुषार रघुवंशी ने बताया कि उनका मैथ फेवरेट सब्जेक्ट है और उन्हें इसमें हंड्रेड में से हंड्रेड अंक प्राप्त हुआ है। तुषार से आगे बताया कि सफलता का श्रेय मेरे टीचर से एवं माता-पिता को जाता है टीचर ने मैच में जितनी भी दिक्कत होती थी उनको क्लियर करने के लिए मुझे समझाते थे और उसका अभ्यास कराते थे वहीं उन्होंने आगे बताया कि मैं उनका फेवरेट सब्जेक्ट होने के कारण वह आगे रिसर्च करना चाहते हैं।

एसएस पब्लिक स्कूल के असिस्टेंट डायरेक्टर प्रखर आनंद सिंह ने बताया कि हमारे उस स्कूल का रिजल्ट बहुत अच्छा था हमारे क्लास के बच्चों ने अंडर थ्री पोजीशन प्राप्त किया है, जबकि स्कूल की बात की जाए तो हमारे अनुमान से अंडर 5 पोजीशन पर जिले में है । हमारी स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए खेलकूद पर भी ध्यान दिया जाता है ग्रामीण परिपेक्ष में होने के कारण हमारे बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य चीजों पर भी पार्टिसिपेट करते हैं। प्रखर आनंद सिंह ने बताया कि हमारे स्कूल में बच्चों को मानसिक विकास के लिए एक काउंसलर स्कूल पीरियड में हमेशा रहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बच्चों से परीक्षा पर चर्चा विषय पर बात करते हुए मानसिक तनाव के विषय पर भी बात किया था उसी को हम लोग भी फॉलो करते हुए स्कूल में बच्चों पर किसी प्रकार का कोई जवाब ना हो इस तरह से काम करते हैं और एक काउंसलर द्वारा कार्य किया जाता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *