पूर्वोत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस – रामबाग रेलखंड का किया निरीक्षण

वाराणसी| मंडल रेल प्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी, रामाश्रय पाण्डेय ने अपने निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से बनारस-प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण किया। इस संरक्षा निरीक्षण क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने सुबह सुबह इस रेल खण्ड के रेलवे स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया ।

इस दौरान उन्होंने माधोसिंह,ज्ञानपुररोड, जंगीगंज,भीटी,हँडिया खास, झूँसी एवं प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशनों पर दोहरीकरण के अनुरूप विकास कार्य यथा स्टेशन भवन,प्लेटफार्म,पैदल उपरिगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुख सुविधाएं,स्टेशन सेक्शन के समपार फाटक तथा स्टेशन पर गाड़ियों के संरक्षित परिचालन को सुनिश्चित करने हेतु स्टेशन वी डी यू पैनल, रिले रूम, डबल लाइन ब्लाक यंत्र,संरक्षा उपकरणों,पावर डिस्ट्रीब्यूशन, स्टेशन वर्किंग रूल ,अनुरक्षण रजिस्टर, फेल्योर रजिस्टर,बॉथिंग ट्रैक,फेसिंग/ट्रेलिंग पॉइंट एवं क्रासिंग का संरक्षा निरीक्षण किया।


मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने निरीक्षण के अंत मे प्रयागराज रामबाग पहुंचे और प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म के विस्तार,फुट ओवरब्रिज के रैम्प,अनारक्षित टिकट काउंटर,आरक्षित टिकट काउंटर,स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया,सामान्य यात्री प्रतीक्षालय,स्टेशन पैनल,वाटर बूथ,शौचालयों एवं साफ-सफाई का निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिया।


इस दौरान उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (सा.प्रशा.) राहुल श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आसुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी पंकज केशरवानी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक बलेन्द्र पाल समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।


ज्ञातव्य हो कि मंडल रेल प्रबंधक आज बनारस – प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण कर रहे हैं ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *