चंद्र वाटिका लॉन मीरापुर बसही वाराणसी में लाइव क्विज मंचन का आयोजन

वाराणसी: चंद्र वाटिका लॉन मीरापुर बसही वाराणसी में लाइव क्विज मंचन का आयोजन किया गया. लगभग 1200 परीक्षार्थियों के बीच लिखित परीक्षा आयोजित कर उनमें से प्रत्येक वर्ग से 12-12 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया जिसमें प्राथमिक वर्ग जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग के अभ्यर्थी अभ्यर्थी शामिल थे. कार्यक्रम का उद्घाटन आशुतोष सिन्हा स्नातक एमएलसी एमएलसी ने किया.प्रथम पुरस्कार विजेता बच्चों को स्मृति चिन्ह के अलावा प्रमाण पत्र तथा गिफ्ट दिया गया. द्वितीय तृतीय तथा चतुर्थ वर्ग में सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया पुरस्कार वितरण शरद नागर , शिव आधार यादव निदेशक सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल द्वारा प्रदान किया गया। जैकपॉट पुरस्कार छात्र धीरेंद्र पाठक ने जीता जिन्हें चंद्र वाटिका के अधिष्ठाता महेश्वर ने पुरस्कृत किया जो कि साइकिल था डीएलडब्ल्यू के पास कादीपुर की रिमझिम कुमारी ने जीता।

जिन्हें डॉ किंशुक पाठक असिस्टेंट प्रोफेसर सेंट्रल दक्षिण यूनिवर्सिटी गया बिहार ,ने साइकिल प्रदान की इस अवसर पर सभी विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ ही गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे जिनमें शशि प्रताप सिंह राष्ट्रीय समता पार्टी के संस्थापक शशि प्रकाश चंदन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव संपादक काशीवार्ता , शिव काशी सेवा समिति के अखिलेश कुमार , उमेश कुमार, डॉक्टर ओपी सिंह बृजेश कुमार आदि उपस्थित थे। उद्घोषणा सृजन चतुर्वेदी सुश्री प्रगति और कुमारी साक्षी यादव कुमारी शिवांगी यादव ने किया मंच संचालन किशन सेठ तथा राकेश वर्धन ने किया । तकनीकी सहयोग राम अचल पाल का था। मंच संचालन की व्यवस्था मनोज विश्वकर्मा ने की थी। राजाराम यादव पूर्व SDM तथा शरद नागर पर्यवेक्षक थे। धन्यवाद ज्ञापन एचआरडी संस्थान के प्रबंधक अजय अजय यादव ने किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *