ऑटो ड्राइवर निकला सरगना, सवारी को बैठाकर देते थे घटना को अंजाम, करते थे लूट, कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी। वरुणा जोन कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीते दिनों चंदौली के रहने वाले व्यक्ति से मुग़लसराय छोड़ने के नाम पर अर्दली बाजार चौकी क्षेत्र में हुई लूट के बाद सक्रीय हुई कैंट पुलिस ने डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह के सफल निर्देशन में लूट की घटना को अंजाम देने वाले टेम्पो चालकों के गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो रेलवे स्टेशन और अन्य यात्री स्थलों से यात्रियों को सवारी के रुप में बैठाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे।

इस सम्बन्ध में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले ऑटो चालकों के गिरोह के शातिर 6 सदस्य को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने बताया कि बीते दिनों कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार चौकी क्षेत्र के अनौला में ऑटो चालक और उसके साथियों ने चंदौली के एक मुंबई से लौटे यात्री को अपना निशाना बनाया था और उसे लूट कर फरार हो लिए थे। इस बता की प्राथमिकी कैंट थाने में दर्ज की गयी थी।

इसी घटना की विवेचना के दौरान जरिये मुखबिर कैंट पुलिस ने अनौला इलाके से काशीराम आवास में रहने वाले 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इसमें मनीष कुमार निवासी ब्लॉक नंबर 6 कमरा नंबर 11 कांशीराम आवास, शिवपुर, राजा उर्फ़ विजय सिंह निवासी ब्लॉक नंबर 107 कमरा नंबर 111 कांशीराम आवास, शिवपुर, आशीष सहानी मतल उर्फ़ कल्लू निवासी ब्लॉक नंबर 118 कमरा नंबर 7 कांशीराम आवास शिवपुर, रिंकू कुमार निवासी ब्लॉक नंबर 85 कमरा नंबर 7 कांशीराम आवास, शिवपुर, सुनील कुमार चौरसिया निवासी ब्लॉक नंबर 86 कमरा नंबर 2 कांशीराम आवास, शिवपुर एवं रवि कुमार भारती निवासी ब्लॉक नंबर 11 कमरा नंबर 9 कांशीराम आवास थाना शिवपुर के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के पास 2 टैंपो, 9 मोबाइल, 13,150 रुपये नकद और 1.2 किलो ग्राम नाजायज गांजा व एक पीले धातु का टुकड़ा बरामद हुआ है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त एक लकड़ी का गठीला डंडा भी बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस इस सम्बन्ध में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

इन्हें पकड़ने में एसआई सुनील कुमार गौड़, एसआई ट्रेनी हिमांशु त्रिपाठी, एसआई विनोद कुमार ट्रेनी एसआई विवेक सिंह, एसआई राजकुमार पांडेय, ट्रेनी एसआई राजकुमार, हेडकांस्टेबल बृजबिहारी, हेडकांस्टेबल दुर्गविजय, कांस्टेबल सचिन मिश्रा, कांस्टेबल राहुल सिंह, कांस्टेबल प्रमोद चौहान और कांस्टेबल जितेंद्र यादव ने मुख्य भूमिका निभाई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *