सामाजिक व धार्मिक संस्था दिशा सोसाईटी द्वारा आयोजित ‘श्रीमद भागवत सप्ताह कथा’ का शुभारंभ

रिपोर्ट – विनोद विश्वकर्मा

आज वाराणसी के विरदोपुर स्थित कैलाश मठ में किया गया , कथा के व्यास प्रख्यात कथावाचक बालव्यास भागवताचार्य आकाश जी शर्मा जी रहे , इससे पूर्व सुबह वैदिक मंत्रों के बीच कलश स्थापना कराई गई , गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सिर पर जल कलश लेकर महिलाओं की टोली कथा स्थल ‘कैलाश मठ पहुंची,’ कथा व्यास बालव्यास भागवताचार्य आकाश जी शर्मा की अगुवाई में निकली शोभायात्रा में शामिल रथ घोड़े आकर्षण का केंद्र रहे। ।

शोभायात्रा सुनियोजित स्थान सिद्दार्थ विहार कॉलोनी से होते हुए कैलाश मठ पहुंची , कलश यात्रा में कथा संयोजक मनोज मिश्रा मुन्ना ने बताया कि ‘आज कथा के प्रथम दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई है जो सिद्दार्थ विहार कॉलोनी से होते हुए कैलाश मठ तक पहुंची है। इसमें 101 महिलाओं द्वारा सर पर कलश के साथ, भगवान की झांकी, बैंड बाजा ,सहित शहर के गणमान्यजन उपस्थित रहें ।

आज ‌कथा प्रसंग जो प्रथम दिन महात्मय से शुरू होकर शिव विवाह, भक्ति लीला, भगवती महालक्ष्मी महापूजन, गंगावतरण, रामकथा, कृष्ण जन्मोत्सव, ब्रजलीला, छप्पन भोग, रुक्मिणी विवाह, सुदामा चरित्र, भागवत सहित अन्य कथा बाल व्यास की गरिमामयी वाणी से इस अमृत कथा का रसवर्षण होगा।
शोभायात्रा में मुख्य रूप से कथा के संयोजक मनोज मिश्रा ,दिशा सोसाईटी के अजीत पांडे , वीरेंद्र दुबे ,मनोज राय , श्रुति मिश्रा ,लीला दुबे मोनिका मिश्रा आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *