वाराणसी: भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती पर आज शहर में विविध आयोजन किए गए तमाम संगठन ने सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन किया श्रद्धांजलि दी| वही वाराणसी में भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा एकता बाइक रैली निकाल कर सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाया| इस उपलक्ष में सर्वप्रथम वाराणसी के मलदहिया चौराहे स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल के मूर्ति पर काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में सरदार वल्लभभाई पटेल के मूर्ति पर माल्यार्पण कर एकता बाइक रैली निकाली गई|

इस बाइक रैली में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया इस बाइक रैली में महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय जिला अध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी समेत जनपद के सभी विधायक व मंत्री मौजूद थे यह बाइक रैली मलदहिया से निकलकर शहर के विभिन्न स्थलों से होते हुए रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर जाकर समाप्त होगी| इस बाइक रैली में शिवनारायण गुप्ता जिला उपाध्यक्ष , सियाराम तिवारी भाजपा प्रदेश वरिष्ठ नेता, धर्मेंद्र पांडे युवा नेता पूर्व मंडल महामंत्री, संजीव गुप्ता व अन्य तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे|