लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को सतीश महाना को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माहना को बधाई दी। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उत्थान के बारे में सोचना है। यूपी विधानसभा में जिन बातों पर चर्चा होती थी उसकी गूंज पूरे देश में सुनाई देती थी। एक सकारात्मक भाव से कार्यक्रम कराए जाते थे।
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आपकी जिम्मेदारी बड़ी है। आपके संरक्षण की जरूरत पड़ेगी। पहले विधानसभा का अध्यक्ष कोई नहीं बनना चाहता लेकिन आप स्वयं बनने के लिए तैयार हो गए। आप कई समितियों के अध्यक्ष रह चुके हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि आपके पास अनुभव भी है, लोकप्रिय नेता भी रहे हैं। आप उस शहर से आए हैं जिसे उत्तर भारत का मैनचेस्टर भी कहा जाता था। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने अब आपको छोड़ दिया है। अब आप राइट की तरफ नहीं लेफ्ट की तरफ देखेंगे। आपको सभी जिम्मेदारियों को पूरा करना है।
अखिलेश ने कहा कि जितना आप विपक्ष को मौका देंगे उतना ही विपक्ष मजबूत होगा। इसलिए उम्मीद है की आप अपने अनुभव का इस्तेमाल करेंगे। सत्ता पक्ष में कुछ लोग विदेश नहीं जाना चाहते हैं। विदेश जाना भी जरूरी है। में विदेश नही गया होता तो एक्सप्रेस वे नही बनवा पाता। नेता सदन जिस बिल्डिंग में बैठते हैं वह समाजवादियों ने बनवाई हुई है।