सट्टेबाजी की लत में खुद के अपहरण की साजिश करने वाला मास्टरमाइंड हुआ गिरफ्तार,
चंदौली- चंदौली पुलिस का बेहतरीन गुडवर्क, खुद अपरहण की साजिश रचने वाले टेक्नीशियन को पुलिस ने किया सकुशल बरामद
- मास्टरमाइंड दीपक कुमार सिंह इंडस टावर कंपनी में टेक्नीशियन पद पर है कार्यरत
- कल शाम मुगलसराय कोतवाली पुलिस को खुद के अपरहण की साज़िश रचकर भाई और साले से दिलवाई थी झूठी सूचना
- शातिर दीपक सिंह ने इस कार्य मे भाई और साले की मदद लेकर बख़ूबी घटना को अंजाम देने के लिए बनाया था दोनों को मोहरा
- मास्टरमाइंड दीपक के भाई और साले की तहरीर पर पुलिस ने बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह बबलू सहित भाई को लिया था हिरासत में
- 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मास्टरमाइंड दीपक को उसकी गर्लफ्रेंड के फ्लैट से सकुशल किया बरामद
- सट्टेबाजी के चक्कर में शातिर दीपक ने प्री-प्लान के तहत घटना को दिया था अंजाम
- चंदौली SP, सीओ सदर, इंस्पेक्टर मुगलसराय सहित क्राइम ब्रांच की टीम ने साजिशकर्ता टेक्नीशियन दीपक को सकुशल किया बरामद
- SP अमित कुमार के देखरेख में 06 माह के अंदर अपरहण के दो मामलें का सकुशल हुआ अनावरण
- बीते माह पूर्व रईया होम्योपैथिक डॉक्टर अपरहण कांड का सकुशल अनावरण के बाद टेक्नीशियन का भी चंदौली पुलिस ने सफल अनावरण।