श्री काशी विश्वनाथ धाम में अब खुल सकेंगे सरकारी कार्यालय, 11वीं बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय

पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत होगा इम्पोरियम का आवंटन


Varanasi: श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद की 11वीं बैठक मंगलवार को आयुक्त सभागार में आयोजित की गई। इसमें पिछली बैठक की प्रगति रिपोर्ट को लेकर चर्चा की गई और आगामी प्रस्ताव भी बोर्ड के सदस्यों के सामने रखी गई। इस बैठक में सबसे पहले श्री काशी विश्वनाथ धाम में बने एंपोरियम में सरकारी विभागों को शॉप को खोलने की अनुमति बोर्ड के अध्यक्ष मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने दे दी। बोर्ड के सीईओ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि एंपोरियम के ग्राउंड फ्लोर की बुकिंग प्रक्रिया चालू है ।सरकारी विभागों को निर्धारित मूल्य पर देने का निर्णय लिया गया।प्रथम तल के इंपोरियम का आवंटन 21% दर को कम करने का निर्णय लिया है।इसके अलावा इस बैठक में स्प्रिचुअल बुक स्टोर के आवंटन के लिए धार्मिक पुस्तकों का प्रकाशन करने वाली संस्थाओं को रियायती दर पर उपलब्ध कराने की बात पर सदस्यों ने मुहर लगाई। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने समिति के समक्ष अपनी प्रगति आख्या में बताया कि परिसर के 10 से अधिक भवन का आवंटन हो चुका है उनका सदुपयोग अगले माह से शुरू कर दिया जाएगा। वही 77 दुकानदारों को दुकानें भी आवंटित कर दी गई हैं। यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मंदिर के हर प्रवेश द्वार पर काउंटर बनाकर टिकट और उचित जानकारी देने की व्यवस्था की जा रही है साथ ही बाबा के भोग प्रसाद बनाने के लिए नई भोगशाला तैयार कर ली गई है, जिसमें जल्द ही बाबा के आरती के समय बनने वाले भोग प्रसाद को तैयार कराया जाएगा। जिलाधिकारी एसराज लिंगम ने कहा कि परिसर में साइनेज और आवंटित दुकानदारों के लिए भी एक फ्रेम और एक डिजाइन के प्लेट्स लगाया जाए और उनकी सूचनाएं हर प्रवेश द्वार के आसपास लगाया जाए, इससे एक रूपता और खूबसूरती पूरे परिसर की बनी रहेगी। इस बैठक में डीसीपी काशी, वी डी ए के उपाध्यक्ष सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *