श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज वाराणसी को मिला स्थायी प्राचार्य

वाराणसी।उत्तर प्रदेश के प्रथम स्वायत्तशासी महाविद्यालय और नगर के प्रतिष्ठित महाविद्यालय श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज से चयनोपरांत डॉ मिथिलेश सिंह ने दिनांक 23 अक्टूबर,2021 को प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण किया।ध्यातव्य है कि 2008 में डॉ कृष्णा निगम के प्राचार्य पद से अवकाश ग्रहण करने के उपरांत किसी स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति नही हो सकी थी।कार्यभार ग्रहण कराते हुए महाविद्यालय के यशस्वी प्रबंधक अनिल जैन ने कहा कि यह बहुत ही सुखद लग रहा है कि अपने ही महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य पद पर नियुक्त हुई।महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री अरुण अग्रवाल गोलघर एवं सह प्रबंधक श्री हरीश अग्रवाल जी ने नव नियुक्त प्राचार्य को अपनी शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय में गुणात्मक परिवर्द्धन की अपेक्षा किया।महाविद्यालय की निवृत्तमान प्राचार्य डॉ सुमन मिश्रा ने उन्हें प्राचार्य की कुर्सी पर पदस्थापित कर शभकामनाएँ प्रेषित किया।
डॉ मिथिलेश सिंह पहले सल्तनत बहादुर पी जी कॉलेज बदलापुर जौनपुर में मनोविज्ञान विभाग में आयोग से चयनोपरांत प्रवक्ता पद पर 1996 से कार्यरत थी।उन्होने 2019 में अपना स्थानांतरण करवाकर अग्रसेन कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया था।मनोविज्ञान विषय सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर अब तक आपकी कुल तेरह पुस्तकेँ व राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में 22 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।साथ ही मीडिया, रेडियो,व दूरदर्शन पर वार्ताओं के प्रसारण के साथ ही विशेषज्ञ के रूप में व्याख्यान प्रस्तुत करती रहती हैं।डॉ सिंह ने महाराज श्री अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शिक्षा, शिक्षार्थियों के हित में कार्य करते हुए हमेशा महाविद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति में अपना सर्वोत्तम योगदान करते रहने का संकल्प लिया,तथा प्रबंध समिति के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।।इस अवसर पर डॉ आभा सक्सेना,डॉ अर्चना सिंह,डॉ दुष्यंत यादव,डॉ ओ पी चौधरी, कमलेश सिंह,धीरज,रमेश गुप्ता,मीरा,उमा सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *