वाराणसी।श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज परमानंदपुर वाराणसी के बुलानाला परिसर में संगीत विभाग एवं सांस्कृतिक केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में सौंदर्य लहरी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर्नाटक से आई हुई शैलजा राव के कुशल निर्देशन में प्राध्यापकों एवं छात्राओं के लिए किया गया।
सौंदर्य लहरी की बारीकियों को बहुत ही गहनता और तन्मयता से सिखाया,श्लोकों के उच्चारण आदि का प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी आह्लादित थे।ये सभी प्राध्यापक एवं छात्रायें प्रशिक्षण के पश्चात संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के विशाल प्रांगण में आयोजित सौंदर्य लहरी स्त्रोत परायण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगें।सांस्कृतिक केंद्र की निदेशक डॉ शिवानी आचार्य, विभागाध्यक्ष डॉ अपर्णा शुक्ला, डॉ शुभ्रा वर्मा,डॉ नीता दिसवाल,चेतना गुजराती,डॉ ज्योति सिंह,डॉ कंचन माला,लेफ्टिनेंट उषा बाल चंदानी के साथ सैकड़ों की संख्या में छात्राओं ने भाग लिया।
अभ्यागतों का स्वागत प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह ने किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनील कुमार मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनीता सिंह ने किया।