वाराणसी के सिगरा स्थित सनबीम में विश्व स्वास्थ दिवस पर विजयांजली हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर विजय गुप्ता द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया. इसमें सनबीम स्कूल के 50 के ऊपर बच्चों ने अपना परीक्षण कराया. इस दौरान छात्रों ने स्वास्थ्य के प्रति डॉ विजय गुप्ता से अपने सवालों के विषय में जानकारी भी हासिल की. वही, सनबीम स्कूल द्वारा डॉ विजय गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
विश्व स्वास्थ्य दिवस क्यों कब से मनाई जा रही है ?
साल 1948 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना की गई थी। इसके दो साल बाद साल 1950 में विश्व स्वास्थ्य दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया। इस दिन को विश्व स्तर पर मनाने की पहल विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की। ऐसे में स्वास्थ्य दिवस को मनाने की शुरुआत हुई।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना 7 अप्रैल को हुई थी। ऐसे में डब्ल्यूएचओ के स्थापना दिवस के मौके पर विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने की शुरुआत हुई। 1950 को पहली बार डब्ल्यूएचओ से जुड़े सभी देशों ने विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया था। उसके बाद जैसे जैसे देश डब्ल्यूएचओ से जुड़ते हुए, वहां हर साल अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य दिवस मनाने की शुरुआत हुई।