लखीमपुर खीरी में मारे गये किसनों की आत्म शांति के लिये वाराणसी के घाट पर सपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट – प्रदीप कन्नौजिया

वाराणसी उ.प्र। लखीमपुर खीरी में कृषि कानूनों का शांति पूर्ण तरीके से विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा गाड़ी से रौंद कर मारे गये किसानो की आत्मा की शांति के लिए काशी के गंगा घाट पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। ज्ञात रहे कि इस घटना को लेकर देश भर में रोष व्याप्त है जबकि सरकार द्वारा मृतकों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और मुआवज़े का सरकार द्वारा ऐलान किया जा चुका है लेकिन विपक्ष का आरोप है कि आरोपी स्वतंत्र घूम रहे हैं जिसके विरोध में वाराणसी के घट पर श्रद्धांजलि के बाद कैंडिल मार्च भी निकाला गया जिसमे मुख्य रूप से पूर्व नगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर गुड्डू , आदिल खान,इरफ़ान खान,राजवीर सिंह राज, निषाद खान, बाबू इलाही, ज़िया सिद्दीकी, आयशा सिद्दीकी, इरफ़ान रॉक,बादशाह सहित अनेकों समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गुरुकुल साहनी वाराणसी ने कहा कि किसानों के मारे जाने की घटना दुर्भाग्य पूर्ण है दंभी भाजपा का हिटलर शाही रवैया अब उत्तरप्रदेश बर्दाश्त नहीं करेगा। पूर्व महानगर उपाध्यक्ष इरफ़ान खांन ने कहा कि सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *