वाराणसी: चौबेपुर निवासी एक व्यक्ति ने सर पर सेहरा बांध कर शादी करने की गुहार लगाने थाने पर पहुंचा. थानाध्यक्ष से गुहार लगाते हुए अपनी शादी करने की मांग किया. व्यक्ति को फाइलों में व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया.
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित छितौनी ग्राम निवासी संतोष मूरत सिंह ने अपने जिंदा होने को लेकर सेहरा बांधकर थाने पहुंच गया. यह देखकर पुलिसकर्मी अवाक रह गए. वह थानाध्यक्ष के पास पहुंचकर कहा कि साहब मैं जिंदा हूं, मेरी शादी करवा दीजिए. संतोष मूरत सिंह अभिलेखों में मृत घोषित किए जा चुके हैं. संतोष मूरत अपने आप को जीवित शो करने के लिए विभिन्न प्रकार से प्रदर्शन कर जीवित होने का प्रणाम देते रहते है.
संतोष मूरत सिंह अपने हाथों में तख्तियां पर मैं जिंदा हूं के नाम से लिखा चलते है. जिसके कारण वो क्षेत्र में चर्चित है. संतोष कहते हैं कि आंच फिल्म की शूटिंग के लिए नाना पाटेकर वर्ष 1988 में गांव में आए थे. मैने उन्हें भोजन बनाकर हाथों से खिलाया. वह बहुत खुश हुए. उन्होंने अपने साथ मुंबई चलने का ऑफर दिया. वर्ष 2000 में मुंबई चला गया.
पूरा मामला
संतोष मूरत सिंह ने कई बार आरोप लगाया की उनके जमीन को बम्बई जाने के बाद पट्टीदारों ने मृत घोषित कर जमीन अपने नाम करवा ली. तभी से वह जिंदा होने की गुहार लगा रहा है. इसको लेकर संतोष मूरत कई बार अधिकरियो के भी चक्कर लगा चूंके है