बिहार ! जमुई के खैरा प्रखंड अंतर्गत हड़खार पंचायत में पंच पद पर मृत व्यक्ति के चुनाव जीतने के मामले में प्रशासन कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। बता दें कि खैरा प्रखंड की हड़खार पंचायत के वार्ड दो में 26 नवंबर को पंचायत चुनाव का मतदान हुआ था। पंचायत के वार्ड नंबर दो में पंच के पद पर दो लोगों ने अपना नामांकन किया था।
पंच पद के एक प्रत्याशी की मौत हो गई। परंतु इस बात को परिवार वालों से लेकर उस वार्ड के मतदाताओं ने भी छुपा कर रखा। दूसरे प्रत्याशी को लगा कि ऐसी स्थिति में उसकी जीत सुनिश्चित है और कुल मिलाकर इस मामले को दबा दिया गया। 26 नवंबर को खैरा प्रखंड में हुए मतदान की गिनती हुई। उक्त पंचायत के वार्ड नंबर 2 से मृत प्रत्याशी को ही पंच के पद पर निर्वाचित किया गया।
मतदाताओं ने मृत सोहन मुर्मू को 148 मत दिए जबकि उसके प्रतिद्वंद्वी रहे मुरा हेंब्रम को 126 मत ही प्राप्त हो सके।
मृत सोहन मुर्मू को निर्वाचित घोषित कर दिया गया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि इस मामले की पंचायत सचिव द्वारा जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि एक अखबार में छपी खबर के माध्यम से उन्हें भी जानकारी हुई है। चुनाव आयोग द्वारा मिले दिशा निर्देश के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।