नगर की महापौर मृदुला जायसवाल द्वारा दीपावली पर्व पर उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत आज दूसरे दिन भी कालभैरव, कतुआपुरा, धूपचण्डी एवं जैतपुरा वार्डो का निरीक्षण किया गया।
आज सुबह महापौर द्वारा कालभैरव मंदिर का दर्शन करने के उपरान्त वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कालभैरव मंदिर के पास अर्द्धनिर्मित शौचालय जिसमें वर्तमान में कार्य बन्द था।
जानकारी प्राप्त करने पर क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा बताया गया कि विवाद की स्थिति उत्पन्न होने के कारण प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। इस सम्बन्ध में नगर निगम के विधि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस प्रकरण की पूरी जाॅच कराकर निस्तारित कराते हुये शीघ्र की शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण करायें। निरीक्षण में पाया गया कि स्ट्रीट लाइट हेतु लगी फिलिप्स की लाइटों के तार कई स्थानों पर बेतरतीब बिखरे हुये हैं जो काफी खराब दीख रहा है।
इस सम्बन्ध में प्रभारी अधिकारी आलोक को निर्देशित किया गया कि शीघ्र ही सम्बन्धित संस्था से इसे ठीक कराया जाय।
मा0 महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल ने कतुआपुरा वार्ड के निरीक्षण में पाया कि मछोदरी कूड़ाघर के पास पूरे सड़क कूड़ा बिखरा पड़ा था, जिससे लोगों के आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तथा उक्त स्थान पर काफी गन्दगी भी पायी गयी। कूड़ा घर के सामने स्मार्ट सिटी द्वारा किये गये निर्माण का मलबा भी सड़क पर गिरा पाया गया।
इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक से तत्काल कूड़ा साफ कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि सड़क पर गिरे मलबे को हटवाया जाय।
धूपचण्डी एवं जैतपुरा वार्ड की सफाई व्यवस्था ठीक पायी गयी, जैतपुरा क्षेत्र में स्थित बुनकर कालोनी के लोगों ने सफाई व्यवस्था ठीक होने पर महापौर जी को बधाई दी गयी।
महापौर जी के साथ निरीक्षण में पार्षद विपुल गुजराती, सेरेश चैरसिया, विजेता चैधरी, शंकर साहू, संदीप त्रिपाठी, संदीप श्रीवास्तव, इन्द्रबहादुर, लकी वर्मा, सुनील गुप्ता, श्याम आसे मौर्य, अजय गुप्ता, रोहित मौर्य, पुन्नू लाल बिन्द, श्री विकास चैधरी विवेक जायसवाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह, एवं जोनल अधिकारी रामेश्वर दयाल उपस्थित थे।