वाराणसी। यूपी विधानसभा के सातवें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिर्जामुराद के खजुरी गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद महमूरगंज स्थित एक लॉन में प्रधानमंत्री प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे।
चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले खजुरी गांव से प्रधानमंत्री न सिर्फ वाराणसी जिले की 8 विधानसभा बल्कि पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभा के मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।
सेवापुरी विधानसभा के खजुरी गांव में होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। प्रधानमंत्री की बाह्य सुरक्षा व्यवस्था में 10 आईपीएस के नेतृत्व में पुलिस-पीएसी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के 9 हजार से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं।