वाराणसी| कुंजन होमियो क्लिनिक परिसर में दी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आफ इंडिया वाराणसी के चिकित्सकों की एक बैठक हुई। इस बैठक में हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह संपन्न हुआ तथा आगामी 267वीं हैनिमैन जयंती समारोह को धूमधाम से मनाने पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में शहर के लगभग 35 मानिंद चिकित्सकों की उपस्थिति रही। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अम्बरीष कुमार राय ने बताया कि इस बार हैनिमैन जयंती समारोह होटल सिटी इन (कैंट स्टेशन के ठीक सामने) के महापंचायत बैंक्विट हॉल में सायं 5:00 बजे से मनाई जाएगी। इस अवसर पर डॉ विनय कुमार पाण्डेय, डॉ विजय नारायण सिंह, डॉ आर पी सिंह, डॉ विनोद मिश्रा, डॉ डी के पाण्डेय, डॉ डी पी सिंह, डॉक्टर ए के गुप्ता, डॉ योगेश सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस पी सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही।