दशाश्वमेध स्थित पटरी व्यवसाई संघ एवं फेरी पटरी ठेला व्यवसाय संघ के सचिव अभिषेक के निर्देशानुसार आज मार्क्स वितरण एवं काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद 150 दुकानदारों को बांटा गया और शपथ लिया कि कोरोना हारेगा|
भारत जिते जिसमें सचिव शीला उपाध्यक्ष अनू गुप्ता अध्यक्ष धर्मराज गुप्ता प्रचारक प्रेम चंद पांडे उपसचिव अर्चना चंदवानी बच्चा सेठ अर्चना चंदवानी और आदि सैकड़ों पटरी व्यवसाई कार्यकर्ता शामिल थे|
![](https://tahalkaheadlines.com/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2022-01-11-at-03.14.58.jpeg)
अभिषेक के निर्देशानुसार हम लोग 2 गज की दूरी मार्क्स जरूरी का पालन करते हुए सभी पटरी व्यवसायियों को मार्क्स और प्रसाद वितरण किया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए हम लोगों ने शपथ भी लिया के पटरी व्यवसाई करोना काल को देखते हुए शपथ और निर्णय अभिषेक जी के निर्देश अनुसार या और हम लोगों ने उसका पालन किया मार्क्स वितरण का कार्यक्रम किया।