टप्पेबाजी करने वाले सात अभियुक्तों की चितईपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार


वाराणसी|
शुक्रवार को चितईपुर पुलिस द्वारा चोरी, टप्पेबाजी, करने वाले गैर-जनपद गैंग के कुल 07 अभियुक्तगण को चोरी के उपकरण ( पेंचकस, आरी, राड आदि)  के साथ गिरफ्तार कर भेलूपुर क्षेत्र में महिला से की गयी टप्पेबाजी से सम्बन्धित कुल 21000/- रूपये नकद व दो अदद नाजायज तमंचा .315 बोर मय दो अदद नाजायज जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद
आर0एस0 गौतम पुलिस उपायुक्त काशी-जोन द्वारा टप्पेबाजी की घटनाओं की रोकथाम के संबंध में दिये गये दिशा-निर्देशों तथा सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के निर्देशन में चेंकिग के दौरान मुखबीरी सूचना के आधार पर कि आदित्य नगर पोखरा के पीछे बाउण्ड्री से सटे मंदिर के पास कुछ लोग इकठ्ठा है जो चोरी की योजना बना रहे है तथा उनके पास नाजायज असलहा भी है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष चितईपुर मिर्जा रिजवान बेंग द्वारा हमराह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घेरकर कुल 07 अभियुक्तगण 1.महेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र देवतादीन पता बल्लीपुर हटवा थाना मनकापुर जनपद गोंडा उ0प्र0 उम्र- 50 वर्ष ,2. राकेश कुमार पुत्र स्व0 मायाराम पता – उपरोक्त उम्र 38 वर्ष ,  3. चेतराम पुत्र रमेश्वर पता उपरोक्त उम्र 40 वर्ष ,4. अनन्त कुमार पुत्र जै जैराम पता उपरोक्त उम्र 51 वर्ष ,5. विनोद कुमार पुत्र राम तिरथ पता छजवां थाना मोतीगंज जनपद गोंडा उम्र 31 वर्ष ,6. राम गोपाल पुत्र खेदूप्रसाद पता पुरा पवाह सोहना थाना वजीरगंज जनपद गोंडा उम्र 37 वर्ष ,7. मुकेश कुमार पुत्र माया राम पता बल्लीपुर हटवा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा को दिनांक-01.04.2022 को समय करीब रात्रि 1.10 बजे आदित्य नगर पोखरा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया ।  । उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना चितईपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 
 
बरामदगीः-
1.      महेन्द्र वर्मा उपरोक्त के पास से 01 अदद नाजायज तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
2.       अभियुक्त राकेश के कब्जे से 01 अदद नाजायज तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद
3.      कुल 07 अभियुक्तगण के पास से नगद 21000/ रुपये प्राप्त हुए जिसके संबंध में पूछने पर थाना भेलूपुर क्षेत्र के महिलाओं से धोखे से सोने के गहने उतरवाकर ले लिए थे जिसको बेचकर पैसा इकठ्ठा किये थे जिसमें से बचे रूपये ही आपके द्वारा बरामद किया गया है  ।इसके अलावा दिनांक 28.03.22 को भी रामगोपाल व राकेश द्वारा थाना शिवपुर क्षेत्र में एक महिला का धोखे से गहने उतरवा लिये थे जिसके सम्बन्ध में थाना शिवपुर पर मु0अ0सं0 109/2022 धारा 379/420 IPC पंजीकृत है ।
4.      अभियुक्तगण के पास से बरामद एक बोरी में एक अदद पेंचकस एक अदद राड एक अदद आरी , 01 अदद टार्च, व चाभी के गुच्छे तथा माचिस के बारे में पूछने पर बताए कि हम लोग इसी के सहारे घरों में चोरी करते है।
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0-38/2022 धारा 401 भादवि, मु0अ0सं0 39/2022 धारा 3/25 आयुध अधि0 व मु0अ0सं0 – 40/2022 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
 
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण व आपराधिक इतिहास-
1.महेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र देवतादीन पता बल्लीपुर हटवा थाना मनकापुर जनपद गोंडा उ0प्र0 उम्र- 50 वर्ष ( मु0अ0सं0 25/2019 धारा 406/420 आईपीसी थाना रामनगर वाराणसी ,मु0अ0सं0 43/2019 धारा 41 सीआरपीसी थाना रामनगर वाराणसी ,मु0अ0सं0 44/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामनगर ,मु0अ0सं0 273/2016 धारा 401 आईपीसी थाना सिगरा वाराणसी ,मु0अ0सं0 280/2016 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना सिगरा वाराणसी ,मु0अ0सं0 30/2019 धारा 379 आईपीसी थाना कोतवाली मिर्जापुर , मु0अ0सं0 38/2022 धारा 401 भादवि व मु0अ0सं0 39/2022 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना चितईपुर वाराणसी )

  1. राकेश कुमार पुत्र स्व0 मायाराम पता – उपरोक्त उम्र 38 वर्ष (मु0अ0सं0 670/2018 धारा 323/504/506 आईपीसी थाना शिवपुर वाराणसी ,मु0अ0सं0 275/20 धारा 307 आईपीसी थाना मनकापुर गोण्डा ,मु0अ0सं0 44/2019 धारा 13 सार्व0 जुआ अधि0 , मु0अ0सं0 38/2022 धारा 401 भादवि व 40/2022 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना चितईपुर वाराणसी)
  2. चेतराम पुत्र रमेश्वर पता उपरोक्त उम्र 40 वर्ष (मु0अ0सं0 38/2022 धारा 401 भादवि थाना चितईपुर वाराणसी ,मु0अ0सं0 44/2019 धारा 13 सार्व0 जुआ अधि0  )
    4.अनन्त कुमार पुत्र जै जैराम पता उपरोक्त उम्र 51 वर्ष (मु0अ0सं0 38/2022 धारा 401 भादवि थाना चितईपुर वाराणसी )
  3. विनोद कुमार पुत्र राम तिरथ पता छजवां थाना मोतीगंज जनपद गोंडा उम्र 31 वर्ष (मु0अ0सं0 38/2022 धारा 401 भादवि थाना चितईपुर वाराणसी )
  4. राम गोपाल पुत्र खेदूप्रसाद पता पुरा पवाह सोहना थाना वजीरगंज जनपद गोंडा उम्र 37 (मु0अ0सं0 38/2022 धारा 401 भादवि थाना चितईपुर वाराणसी )
  5. मुकेश कुमार पुत्र माया राम पता बल्लीपुर हटवा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा (मु0अ0सं0 38/2022 धारा 401 भादवि थाना चितईपुर वाराणसी )
    गिरफ्तारी /का दिनांक, समय व स्थान –
    दिनांक 01.04.2022 को आदित्य नगर  पोखरे के पास से समय करीब 01.10 बजे रात्रि ।
    गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
    1.       मिर्जा रिजवान बेग थानाघ्यक्ष थाना चितईपुर  कमिश्नरेट वाराणसी।
    2.       उ0नि0 श्री अजय कुमार यादव थाना चितईपुर  कमिश्नरेट वाराणसी ।
    3.       उ0नि0 श्री प्रशान्त दिक्षित  थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
    4.       उ0नि0 श्री संदीप कुमार सिंह थाना चितईपुर  कमिश्नरेट वाराणसी ।
    5.       हे0का0 ब्रह्माशंकर राय, थाना चितईपुर , कमिश्नरेट वाराणसी ।
    6.       का0 रामपाल थाना चितईपुर , कमिश्नरेट वाराणसी ।
    7.       हे0का0 विरेन्द्र सिंह यादव थाना चितईपुर कमि0 वाराणसी
    8.       हे0का0 दिलीप सिंह थाना चितईपुर कमि0 वाराणसी
    9.       हे0का0 राकेश सिंह थाना चितईपुर कमि0 वाराणसी
    10.  का0 मोहित मिश्रा थाना चितईपुर कमि0 वाराणसी
    11.  का0 जितेन्द्र शर्मा थाना चितईपुर कमि0 वाराणसी

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *