वाराणसी। तुलसीघाट पर शुक्रवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने पहुंचे रंजीत शर्मा नामक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और जल पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद रंजीत के शव को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, बिहार के 40 वर्षीय रंजीत शर्मा अपने 8 दोस्तों के साथ तुलसी घाट पर स्नान करने आए थे। तभी अचानक स्नान करते समय रंजीत गहरे पानी में चले गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और जल पुलिस ने रंजीत को ढूंढना शुरु किया। घंटों के प्रयास के बाद जल पुलिस के होमगार्ड एनसीसी सहायक कंपनी कमांडर राम जी साहनी ने मृतक रंजीत शर्मा के शव को बाहर निकाला
रंजीत के साथ आये उनके दोस्त रविंद्र कुमार ने बताया कि वे लोग बिहार से यहां आए थे। रंजीत और रविंद्र साथ में ही काम करते थें। वे लोग काशी में दर्शन पूजन और घूमने के लिए आये थे। रविंद्र ने बताया कि रंजीत नहाने गया और किनारे में ही गंगा में डुबकी लगाई और गहरे पानी में चला गया।
फिलहाल पुलिस ने शव को गंगा से बाहर निकाल लिया है और मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।