कई व्यापारिक मुद्दों के विरोध में काशी बिस्कुट एंड कन्फेक्शनरी व्यापार मंडल द्वारा खिड़किया घाट पर बैठक आहूत की गई

रिपोर्ट – विक्की मध्यानी

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खाद्य अनाज पर पुनः मंडी शुल्क लगाने, सरकार द्वारा ऑनलाइन व्यापार को रोकने के लिए कोई ठोस उपाय न करने, खुदरा व्यापार मंत्रालय बनाने, जी एस टी का सरलीकरण, व्यापारी एक्ट बनाने जैसे व्यापारिक मुद्दे जिसके विरोध में काशी बिस्कुट एंड कन्फेक्शनरी व्यापार मंडल द्वारा दोपहर 1:00 बजे से खिड़किया घाट पर आहूत की गई जिसमे वाराणसी व्यापार मंडल के सैकड़ो व्यापारियों ने खाद्य अनाजो पर लगने वाले मंडी सुल्क का विरोध किया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषि कानून वापस होने पर मंडी परिसर के बाहर कारोबार कर रहे कारोबारियों को भी मंडी शुल्क देना होगा। गल्ला व्यापारियों से 1.5 प्रतिशत तो सब्जी व फल व्यापारियों से एक प्रतिशत मंडी शुल्क लिया जाएगा। मंडी शुल्क लिए जाने के विरोध में वाराणसी व्यापार मडल
अध्यक्ष :–अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि मंडी शुल्क भारत के अधिकांश राज्यो में नही है केवल कुछ एक राज्यों को छोड़कर इसलिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार कहने के लिये तो व्यापारियों की सरकार है लेकिन व्यापारियों को चूसने में कोई कोर कसर नही छोड़ती है।

प्रदेश उपाध्यक्ष:– रमेश निरंकारी ने कहा कि पांच जून 2020 को कृषि कानून लागू होने के बाद से मंडी के 95 फीसद से ज्यादा कारोबारी मंडी के बाहर भी कारोबार करने लगे थे। इससे उनका 1.5 प्रतिशत शुल्क बचने लगा क्योंकि कृषि कानून में कहा गया था कि मंडी के बाहर कारोबार करने वालों से मंडी शुल्क नहीं लिया जाएगा।
अब मंडी समिति कृषि कानूनों के वापस होने के बाद जो कारोबारी मंडी के बाहर भी कारोबार कर रहे हैं उनसे भी शुल्क वसूला जाएगा। यह अत्यंत दुःखद विषय है। अतः सरकार को इस शुल्क को वापस लेना चाहिए साथ ही साथ व्यापारियों द्वारा इन मुद्दों पर भी विरोध प्रकट किया जिसमे ई-कॉमर्स, ड्रग लाइसेंस, जीएसटी, खाद्य तेलों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम, एफएसएसआई द्वारा नए नियम जिसके अंतर्गत ठेला व्यवसायियों को केमिस्ट्री रखने की अनिवार्यता, निजी करण, निजी क्षेत्र में आरक्षण आदि औद्योगिक व व्यापारी विषयों पर चर्चा करते हुए सबसे पहले इ कामर्स कम्पनियों पर हमला बोलते हुए कहा कि ऑन लाइन व्यापार कंपनी द्वारा जिस प्रकार फुटकर एवं खुदरा व्यवसायियों को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रत्येक तीज त्यौहारो में लुभावने बड़े-बड़े ऑफर अखबारों में विज्ञापन कर जनता को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं जिसका असर फुटकर एवं खुदरा व्यापारी पर पड़ रहा है।
ऑनलाइन व्यापार से सभी फुटकर एवं खुदरा व्यापारी ही नहीं थोक व्यापारी भी परेशान हैं हमें सबसे पहले अपने घर से ऑनलाइन व्यापार का बहिष्कार करना होगा एवं इनका मुकाबला करने के लिए हमें आपसी प्रतिस्पर्धा को भूलकर अपने आसपास के जनमानस को बढ़िया एवं उत्तम सामान को ऑनलाइन के प्रतिस्पर्धात्मक रेट पर देना होगा सुविधाओं को बढ़ाना होगा एवं सरकार से मांग है कि ₹1000 से अधिक मूल्य के सामानों की बिक्री पर ऑनलाइन खरीदारी पर रोक लगे

अपने आसपास की कालोनियों एवं रिहायशी इलाकों में जनता को जागरूक करना होगा की वह अपने आसपास की ही दुकानों से उत्तम क्वालिटी का सामान खरीदें जिससे है व्यापारी व उस प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मचारियों की जीविका चल सके
ऑनलाइन व्यापार से जो कमाई होती है वह विदेशों में चली जाती है जिसका फायदा हमारे देश को नहीं हो पाता अगर हम आपस में व्यापार करेंगे तो जो भी कमाई होगी वह हमारे देश के विकास तथा स्वयं के विकास उसका उपयोग किया जा सकेगा पूंजीपतियों ने खुदरा व्यवसाय को जड़ से समाप्त करने की कूटनीति को किसी भी प्रकार से कामयाब नहीं होने दिया जाएगा

खुदरा व्यवसाय भारत वर्ष की नीव है खुदरा व्यवसाई हर कदम अपने आसपास के लिए हर सुख दुख में खड़ा रहता है
ऑनलाइन सामान लेने से सामान की क्वालिटी भी सही नहीं होती है और उसको वापस करने में भी बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है

फूड एंड ड्रग्स लाइसेंस को लेकर भी व्यापारी बहुत परेशान है जिसको की नए लाइसेंस नियम से व्यापारियों को केवाईसी के नाम पर शोषण हो रहा है और फूड सप्लीमेंट को अनिवार्य रूप से ड्रग लाइसेंस के दायरे में ले आना दुर्भाग्यपूर्ण है साथ ही साथ एफसीआई द्वारा खेला पटरी व्यवसायियों को भी नहीं छोड़ा जा रहा है उनको साफ-साफ सरकार ने यह बोला है कि आपको अपने एक अनिवार्य रूप से बीएससी केमिस्ट्री उत्तीर्ण कर्मचारी रखना अनिवार्य है सूचना यह ठेला पटरी व्यवसाई जिस की रोज की कमाई सौ से डेढ़ सौ रुपए है वह कहां से पंद्रह ₹20000 तक का कोई कर्मचारी कैसे रख पाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा महामंत्री रमेश निरंकारी कविंदर जयसवाल विश्वनाथ दुबे संयुक्त महामंत्री मनीष गुप्ता युवा अध्यक्ष संजय गुप्ता जय नीहलामी पवन गुप्ता बबलू सरत गुप्ता सत्य प्रकाश जयसवाल दीप्तिमान देव गुप्ता मीडिया प्रभारी विकास गुप्ता जितेन चौधरी शाहिद कुरेशी अंबे सिंह अटल मौर्य सीतलाल आनंद पटेल अरविंद जायसवाल प्रिंस गुप्ता सचिन मौर्य कमल प्रवीण अतहर एजाज धर्मेंद्र सिंह संतोष सिंह असद आरफीन बृज मणि मिश्रा चंचल चौहान रमेश पांडे रोशन जयसवाल मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *