कंसल इनरवियर ने मनाया 25 वें वर्ष में प्रवेश करने पर उत्सव

वाराणसी।सन् 1999 में बसंत पंचमी पर कंसल इनरवियर की शुरूआत कंपनी के संस्थापक संजय अग्रवाल ने की थी। संजय अग्रवाल का यह सपना था की होजरी के उत्पादों में अपने ग्राहको को कम दाम में अच्छे प्रोडक्ट उपलब्ध कराना। इसी उद्देश्य के साथ निरन्तर प्रयास करते हुये कंसल इनरवियर ने आज पूरे उत्तर प्रदेश व बिहार में लाखो संतुष्ट ग्राहको का प्यार पाया।

कंसल इनरवियर के संस्थापक संजय अग्रवाल ने बताया कि आज कंसल इनरवियर 60 से भी अधिक होजरी उत्पादों से संबन्धित प्रोड्क्ट जैसे बनियान, अंडरवियर जटीज, लेडिज ब्लुमर, बच्चो की सॉर्टी, जिम वेस्ट एवं रेडिमेट गारमेन्ट्स इत्यादि प्रकार के प्रोडक्ट के साथ एक पसंदीदा ब्रांड के रूप में जाना जाता है। इस कंपनी को हम चार भाई संजय अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल एवं शरद अग्रवाल व पुत्र अनुराग अग्रवाल व राहुल अग्रवाल के अथक परिश्रम के द्वारा कंसल इनरवियर अब राजस्थान, महाराष्ट्र गुजरात व छत्तीसगढ़ राज्य में अपने प्रोडक्ट को लांच करने जा रहा है।

संजय अग्रवाल ने बताया की कंसल इनरवियर का उद्देश्य है कि हम अपने प्रिय ग्राहको को कम रेट पर अच्छे क्वालिटी प्रोडक्ट उपलब्ध करा सकें, इसी क्रम में कंपनी ने आज के डिजीटल बौर में ऑन लाइन प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट, एमेजॉन, एजीओ व जिओमार्ट पर अपने प्रोडक्ट को उपलब्ध कराया है और आने वाले समय में अन्य ऑनलाइन फार्म पर जल्द उपलब्ध कराया जायेगा जिससे हमारे प्रिय ग्राहको को खरीददारी करने में सहूलियत प्राप्त हो सके।

कंसल इनरवियर के 25 वें वर्ष में प्रवेश करने पर कंपनी ने 28 जनवरी 2023 को पटाया (थाइलैंड) में कॉन्फेस रखी गयी थी, उसी दौरान कंपनी ने मशहूर वालीवूड एक्टर बॉबी देओल जी को कंपनी का ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया गया और उनके द्वारा भेजी गयी शुभकामना विडियो क्लिप उपस्थित यहाँ हमारे सभी शुभचिंतक व्यापारी बंधुओं को दिखाया गया।

कंसल इनरवियर के संस्थापक संजय अग्रवाल जी ने कहा कि कंपनी भविष्य में पुरे भारत वर्ष में अपने दमदार प्रोडक्ट को उपलब्ध करायेगी तथा देश के बाहर एक्सपोर्ट भी करेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *