पहली अनंतनाग और दूसरी जम्मू के संगलदान में; कांग्रेस के 40 स्टार कैम्पेनर्स चुनाव में
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी 4 सितंबर को दो चुनावी रैली करेंगे। इस दौरे पर राहुल गांधी की पहली रैली कश्मीर के अनंतनाग और दूसरी जम्मू के संगलदान में होगी।
कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने बताया कि इस दौरान राहुल गांधी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए रैली को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम केवल पहले चरण के लिए है। वह अन्य चरणों के लिए फिर जम्मू-कश्मीर का दौरा कर सकते हैं।
फेज-1 से पहले NC-कांग्रेस गठबंधन ने 59 सीट पर उम्मीदवार घोषित किए
जम्मू कश्मीर चुनाव के फेज-1 से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने कुल 59 सीट पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 50 और कांग्रेस ने 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। दोनों पार्टियों के बीच 26 अगस्त को सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल हो गया था। इसमें केंद्र शासित प्रदेश की 90 सीटों में से 51 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और 32 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। 2 सीटें CPI (M) और पेंथर्स पार्टी को मिली हैं।