अवधेश राय हत्याकांड : अगली सुनवाई तीन मार्च को

वाराणसी। विशेष न्यायाधीश (एमपी एमएलए) की अदालत ने 31 साल पहले हुए अवधेश राय हत्याकांड मुकदमे की सुनवाई के लिए तीन मार्च की तिथि मुकर्रर की है। इस मामले में मृतक अवधेश राय के छोटे भाई पूर्व विधायक अजय राय अभियोजन पक्ष के अहम गवाह हैं तो वहीं मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी आरोपित हैं। मुख्तार अंसारी वर्तमान में बांदा के जेल में निरुद्ध हैं। मंगलवार को सुनवाई के दौरान मुकदमे की मूल पत्रावली के उपलब्ध होने पर अजय राय के बयान और बचाव पक्ष के अधिवक्ता अनुज यादव व विकास सिंह द्वारा उनसे जिरह करने की अदालत से अपील की गई ।

अदालत को यह भी जानकारी दी गई कि अवधेश राय हत्याकांड मुकदमे की मूल पत्रावली इलाहाबाद की अपर जिला न्यायालय में लंबित मुकदमे में संलग्न है। मूल पत्रावली में अजय राय के बयान एवं अन्य दस्तावेज हैं। मूल पत्रावली को यहां स्थानांतरित करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर किया गया है, जिसपर सुनवाई के लिए 14 मार्च की तिथि नियत है। मूल पत्रावली उपलब्ध होने पर ही अजय राय के बयान और बचाव पक्ष द्वारा उनसे जिरह की कार्रवाई शुरू की जाए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *