यूपी में चुनावी शंखनाद से पहले शंख वादकों की जरूरत है। यदि आप शंख बजाना जानते हैं और वाराणसी या इसके आसपास रहते हैं तो यह आपके काम की खबर हो सकती है। प्रयागराज के उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र को 1001 शंख बजाने वालों की जरूरत है। शंख बजाने वाले को सांस्कृतिक केंद्र की ओर से एक हजार रुपए और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इच्छुक लोग सांस्कृतिक केंद्र की वेबसाइट www.nczcc.in पर 28 दिसंबर 2021 तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
शंख वादन के लिए निकाला गया विज्ञापन।

यह है पूरा मामला
वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के साथ ही एक माह तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जनवरी में वाराणसी में शंख वादन में विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इसके लिए 1001 शंख वादकों की जरूरत है। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से इसके लिए विज्ञापन निकाला गया है। कहा गया है कि शंख वादन के लिए स्थानीय वादक को वरीयता दी जाएगी। हालांकि, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र का यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। लोग इसे लेकर तरह-तरह के पोस्ट शेयर कर रहे हैं।