PM Modi की मां हीरा बा की तबीयत बिगड़ी, अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन मोदी की तबीयत खराब होने की खबर सामने आई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

इसी साल जून में प्रधानमंत्री ने अपनी मां का 100 जन्मदिन मनाया था। खबरों की मानें तो देर रात हीराबेन मोदी की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया, अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी के अपनी बीमार मां से मिलने अस्पताल पहुंचने की खबरों के बीच अस्पताल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अस्पताल के प्रवक्ता की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है, ‘यूएन मेहता इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियॉलजी ऐंड रिसर्च सेंटर में प्रधानमंत्री की मां हीराबेन को भर्ती कराया गया है। उनकी तबीयत में सुधार है।’

PM मोदी गुजरात चुनाव के मतदान के दौरान गांधीनगर में अपनी मां से मिले थे और कुछ वक्त उनके साथ ही गुजारा था। ये घटनाक्रम ऐसे वक्त में हुआ है जब पीएम मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी एक हादसे का शिकार हो गए हैं। इस हादसे में प्रह्लाद मोदी के पोते का पैर फ्रैक्चर हो गया। प्रह्लाद मोदी समेत परिवार के चार लोग घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए मैसूर के जे एस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *