नई दिल्ली, 25 दिसंबर: दुनियाभर में बेहद तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने कई देशों में महामारी की चौथी लहर जैसे खतरनाक हालात बना दिए हैं। शुक्रवार को अकेले यूके में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 122,186 मामले सामने आए, जबकि इससे एक दिन पहले यह आंकड़ा 119,789 था। भारत में भी अब तक 17 राज्यों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 415 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच ओमिक्रॉन और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश के 10 राज्यों में विशेष टीमें भेजने का फैसला लिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, ‘देश के उन 10 राज्यों में केंद्र सरकार की तरफ से विशेष टीमें तैनात की जाएंगी, जहां ओमिक्रॉन वेरिएंट और कोरोना वायरस के मामले हाल के दिनों में बढ़े हैं और जहां टीकाकरण की रफ्तार अभी भी कम है। विशेष टीमें भेजने के लिए जो 10 राज्य चुने गए हैं, उनमें केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब शामिल है। केंद्र की ये टीमें 3 से 5 दिनों के लिए इन राज्यों में तैनात होंगी और प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगी।’ आपको बता दें कि देश में पिछले कुछ दिनों में ही कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़े हैं। अभी तक 17 राज्यों में कुल 415 मरीज मिल चुके हैं।
राज्यवार अगर बात करें तो ओमिक्रॉन के मामलों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है, जहां इस नए वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 108 है। इसके बाद दूसरा नंबर दिल्ली का है, जहां अब तक 79 मरीज मिल चुके हैं। इनके अलावा गुजरात में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 37, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31, राजस्थान में 22, हरियाणा में 4, ओडिशा में 4, आंध्र प्रदेश में 4, जम्मू कश्मीर में 3, पश्चिम बंगाल में 3, उत्तर प्रदेश में 2 और चंडीगढ़, लद्दाख, उत्तराखंड में ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक-एक मरीज मिला है। हालांकि राहत की बात यह है कि कुल 415 मरीजों में से 115 अब तक रिकवर भी हो चुके हैं।
वहीं, शनिवार को देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर से उछाल आया और 24 घंटों के भीतर 7189 केस रिकॉर्ड किए गए। शुक्रवार की तुलना में कोरोना के दैनिक मामलों में ये सीधे तौर पर 8 फीसदी का इजाफा है। इसके अलावा बीते एक दिन में कोरोना वायरस के 7286 मरीज ठीक हुए, जबकि संक्रमण की वजह से 387 लोगों की जान गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस समय देश में कोरोना वायरस के 77,032 एक्टिव केस हैं और अभी तक कुल 3,42,23,263 मरीज इस बीमारी से रिकवर हो चुके हैं।