Hariyali Teej : सुहागिन महिलाओं के लिए तीज की कितनी ज्यादा अहमियत है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। स्त्रियां पूरे वर्ष तीज उत्सव का इन्तजार करती हैं।
हिंदू धर्म में भी हरियाली तीज प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस दिन विवाहिताएं निर्जला व्रत करती हैं। भगवान शिव व माता पर्वती से वैवाहिक जीवन में अनुकूलता कर संतान सुख की कामना करती हैं।

इस व्रत का प्रभाव इतना शुभ है कि दांपत्य जीवन में चल रही कलह समाप्त हो जाती है। जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होता है। वहीं कुंवारी कन्याएं इस व्रत को करके अपना मनचाहा वर प्राप्त कर लेती हैं। यदि आप हरियाली तीज के मौके पर अपने जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता चाहती हैं तो शिव-पार्वती को प्रसन्न करने के लिए ये उपाय जरूर करें।
माता पार्वती को अर्पित करें सोलह श्रृंगार
यदि आपकी शादीशुदा जिंदगी में किसी भी तरह की समस्या चल रही है तो आपको हरियाली तीज के शुभ दिन पर माता पार्वती को सोलाह श्रृंगार अर्पित करने चाहिए। पार्वती माता सौभाग्य का आशीर्वाद देती हैं।
पूजा में शिवजी और पार्वती को चढ़ाएं ये फूल
हरियाली तीज के पावन अवसर पर पति और पत्नी को मिलकर मां पार्वती और भोलेनाथ का पूजन करना चाहिए। सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए शिवजी को सफेद और देवी पार्वती को लाल रंग के पुष्प अर्पित करें।
पार्वती माता को खीर का भोग लगाएं
दांपत्य जीवन में हमेशा अनबन चलती रहती है। पति पत्नी के बीच छोटी छोटी बातों को लेकर झगड़ा और मनमुटाव चलता रहता है तो आपको हरियाली तीज के दिन माता पार्वती को भोग में खीर चढ़ाना चाहिए।
भगवान शिव का जलाभिषेक करें
वैवाहिक जीवन की गाड़ी तभी आगे बढ़ती है जब पति पत्नी के बीच तालमेल बना रहता है। अखंड सौभाग्य और खुठाल दांपत्य जीवन के लिए हरियाली तीज के दिन पति पत्नी मिलकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करें। सच्चे मन से ऐसा करने पर भगवान शिव के साथ माता पर्वती भी प्रसन्न होती हैं।
विवाह में अड़चन आने पर हल्दी की गांठ चढ़ाएं यदि किसी भी वजह से आपका रिश्ता होते होते टूट जा रहा है या विवाह में देरी हो रही है तो हरियाली तीज के पावन दिन पर देवी पार्वती के चरणों में पूरी श्रद्धा के साथ हल्दी की 11 गांठ चढ़ा दें। इस उपाय से आपके विवाह में आ रही अड़चन दूर होगी। भूलकर भी भगवान शिव को हल्दी न चढ़ाएं। नोट: यह सूचना इंटरनेट पर उपलब्ध मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है। बोल्डस्काई लेख से संबंधित किसी भी इनपुट या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी और धारणा को अमल में लाने या लागू करने से पहले कृपया संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।