वाराणसी । आगामी समय में होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर नगर निगम, वाराणसी ने अपनी तैयारियाॅ युद्धस्तर पर प्रारम्भ कर दी गयी है। इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने नगर निगम से सम्बन्धित सभी विन्दुओं पर रूपरेखा तैयार कर ली गयी है। जी-20 सम्मेलन को लेकर नगर निगम महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी, जिसके अन्तर्गत वाराणसी शहर में साफ सफाई एवं सौन्दर्यीकरण का विशेष कार्य कराया जायेगा। नगर निगम, वाराणसी, द्वारा एअरपोर्ट से लेकर शहर तक के मार्ग एवं शहर के प्रमुख मार्गो एवं हेरिटेज भवनों पर डेकोरेटिव लाइट्स, फसाड लाइटिंग, इनोवेटिव लाइटिंग के माध्यम से एवं लैण्डस्केपिंग करके सुन्दरता बढ़ायी जायेगी। शहर के प्रमुख चैराहों पर विशेष रूप से सजाया सवारा जायेगा।
*जिसके अन्तर्गत बाबतपुर एअरपोर्ट से लेकर होटल ताज तक-* बाबतपुर तिराहा, संत अतुलानन्द क्रासिंग, कचहरी क्रासिंग, बाबा भीमराव अम्बेडर क्रासिंग, माल रोड क्रासिंग, पुलिस लाइन क्रासिंग, सर्किट हाउस क्रासिंग। *ताज होटल से लेकर रूद्राक्ष तक-* चौकाघाट, तेलियाबाग, मरीमाई तिराहा, मलदहिया चैराहा, साजन तिराहा होते हुये रूद्राक्ष कन्वेन्शन सेंटर तक। *ताज होटल से टी0एफ0सी तक-* हरहुआ क्रासिंग। *रूद्राक्ष से बी0एच0यू0 तक-* तिलक मूर्ति सिगरा, रथयात्रा चैराहा, कमच्छा तिराहा, विजया क्रासिंग, रविन्द्रपुरी कालोनी, लंका होते हुये काशी हिन्दू विश्वविद्यालय तक। *चौकाघाट से काशीधाम-* लहुराबीर चैराहा, पिलानी कटरा, मैदागिन चैराहा तक। *चौकाघाट से नमो घाट-* लकड़ी मण्डी तिराहा, कज्जाकपुरा तिराहा, नमो घाट। *काशीधाम से बी0एच0यू0 गोदौलिया होते हुये-* गोदौलिया चैराहा, गिरजाघर, सोनारपुरा तक। *पुलिस लाइन से सारनाथ-* आशापुर चैराहा, चैखंडी स्तुप, इत्यादि सभी स्थानों पर नगर निगम, वाराणसी द्वारा चौराहों/ तिराहों का विकास कार्य, थिमेटिक लाइटिंग से सजावट का कार्य, जी-20 थीम इन्स्टालेशन, सभी चौराहों एवं मार्गो पर झंडो की स्थापना, नगर निगम रूद्राक्ष के पास सड़क की सुन्दरता का कार्य, किया जायेगा। नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने सभी कार्य सफलतापूर्वक सम्पादित कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निविदा इत्यादि की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, तथा शासन से धनराशि प्राप्त किये जाने हेतु नगर विकास विभाग, उ0प्र0 शासन को पत्र प्रेषित किया जा चुका है। शहर में साफ सफाई व्यवस्था बनाये रखने हेतु एवं सड़कों पर धूल न जमा हो इस हेतु विशेष व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत सभी सड़कों के किनारे इन्टरलाकिंग की जायेगी, जिसे सम्बन्धित विभाग के द्वारा कराया जायेगा। इसके साथ ही साथ सम्बन्धित विभाग के द्वारा रेलिंग लगाने का कार्य किया जायेगा जिससे कि यातायात व्यवस्था में भी सुगमता रहे।