वाराणसी: पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन की अध्यक्षता में पुलिस उपायुक्त कार्यालय वरुणा जोन में वरुणा जोन पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के थाना कैण्ट, शिवपुर, लालपुर पाण्डेयपुर, सारनाथ, चौबेपुर, चोलापुर, रोहनियां, मण्डुवाडीह, लोहता के थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें हत्या, लूट, चोरी, डकैती, नकबजनी की घटनाओं के अनावरण व अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही, विवेचकवार लंबितविवेचना, महिला सम्बन्धी अपराधों की समीक्षा करते हुए विवेचनाओं को अनावश्यक लम्बित न रखने, लम्बित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों/ आई0जी0आर0एस0 का शीघ्र निस्तारण करने व सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने तथा उनका फीडबैक लेने के निर्देशित किया गया। साथ ही साथ थानों में स्थापित महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त महिला कर्मियों को शिकायतकर्ता महिलाओं के साथ सरल व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का निवारण करने सम्बन्धी निर्देश दिये गये।
शहर व ग्रामीण इलाकों में पैदल गश्त, साइबर अपराध के रोकथाम सम्बन्धी प्रचार-प्रसार, मिशन शक्ति जागरूकता अभियान व एण्टीरोमियों टीमों द्वारा प्रतिदिन प्रभावी कार्यवाही करने व सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग, ओवरलोड, तीन सवारी, बिना हेलमेट, मोबाईल फोन का प्रयोग कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सघन चेंकिग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये। गोष्ठी में न्यायालय से जारी आदेशिकाओं की शत – प्रतिशत तामीली सुनिश्चित करने के लिए पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन ने निर्देशित किये।