गोरखपुर| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में यूक्रेन से लौटे छात्रों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं से उनके अनुभव साक्षा करते हुए कहा कहा कि उत्तर प्रदेश के कुल 2,290 छात्र यूक्रेन में रह रहे हैं। इनमें गोरखपुर से 74 बच्चे वहां थे, 2,078 छात्र वापस आ चुके हैं, बाकी बचे बच्चों को लाने की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी ने छात्र-छात्राओं से कहा, ‘आप यूद्धग्रस्त क्षेत्र से आए हैं तो आपको किसी भी तरह का तनाव लेने की ज़रूरत नहीं है, आपको मानसिक रूप से स्वस्थ रहना होगा।’
मुख्यमंत्री योगी ने छात्रों से गोरखनाथ मंदिर में मुलाकात की। उन्होंने छात्रों का हाल-चाल पूछा और हौसला बढ़ाते हुए चिंता न करने की बात कही। कहा कि आपका भविष्य भी अच्छा रहेगा। सब ठीक होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि युद्ध की इस विभिषिका में उत्तर प्रदेश के एक-एक छात्र की सकुशल घरवापसी होगी। छात्रों का पठन-पाठन भी जारी रहे, इसका भी इंतजाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में करने के प्रयास जारी हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने करीब 15 छात्र पहुंचे थे। छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी का आभार जताते हुए कहा कि देश से 6000 किलोमीटर दूर परदेश में युद्ध के बीच अपने लोगों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार के प्रयास से दूसरे देशों के साथी छात्र भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना कर रहे हैं।