CM योगी का सपा पर वार, कहा – ‘इत्र वाले मित्र’ ने अपने लॉकरों में पैसा जमा किया और…

गोरखपुर| उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि पांच चरणों के चुनाव के बाद भाजपा प्रदेश में पूर्ण बहुमत से काफी आगे जीतने में सफल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अब छठे और सातवें चरण में हम अधिक से अधिक सीट लेंगे, जिससे फिर से एक बार 300 पार के लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला।

मुख्यमंत्री योगी ने कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन का नाम लिए बिना सपा पर निशाना साधा। योगी ने कहा, ‘इत्र वाले मित्र’ ने अपने लॉकरों में पैसा जमा किया, ‘सबका साथ पर सिर्फ सैफई का विकास’ किया। लेकिन बीजेपी ने सुनिश्चित किया कि कोई भी इससे वंचित न रहे। मुख्यमंत्री ने कहा, ”मैंने सपा के एक नेता से पूछा कि अपनी सरकार के दौरान हुए विकास कार्यों की लिस्ट दीजिए। उन्होंने जवाब दिया, इंफ्रास्ट्रचर, मेडिकल फैसिलिटी, सड़क हमारी प्राथमिकता नहीं है… उन्होंने आगे कहा, हमारा एजेंडा कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाना था।”

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *