लखनऊ, 11 अप्रैल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर अकाउंट के हैक होने के तीन दिन बाद अब सोमवार को यूपी सरकार का आधिकारिक ट्विटर हैंडल भी हैक कर लिया गया। कुछ ही देर में 30 से ज्यादा फर्जी ट्वीट भी कर दिए गए। हैकर्स ने ट्विटर अकाउंट की डीपी भी बदलकर कार्टून का लगा दिया। अकाउंट को रिस्टोर भी कर लिया गया है।सीएम ऑफिस के बाद अब यूपी सरकार के ट्विटर अकाउंट के हैक होने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
बता दें, सीएम ऑफिस के ट्विटर अकाउंट हैकिंग मामले की जांच अभी चल ही रही थी कि यह मामला भी सामने आ गया। शनिवार रात 12 बजकर 43 मिनट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @CMOfficeUP को हैक कर लिया गया था। हैकर ने करीब 15 मिनट में 500 से ज्यादा ट्वीट कर डाले। साथ ही करीब 5 हजार लोगों को टैग किया।
हैकिंग के बाद सीएमओ के ट्विटर हैंडल के स्क्रीनशॉट कई वेबसाइट ने फ्लैश किए थे। जानकारी मिलते ही सीएम ऑफिस की सोशल मीडिया टीम एक्टिव हुई और रात करीब एक बजे इस हैंडल को एक बार फिर रिस्टोर कर लिया। यूपी सरकार की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि साइबर एक्सपर्ट्स पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने थाने में आईटी एक्ट में एफआईआर दर्ज कराई है। डीजीपी ऑफिस की साइबर टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।
यूपी सीएम ऑफिस के ट्विटर हैंडल से हैकर ने लिखा था, ‘How to turn your BAYC/MAYC animated on Twitter’ का टूटोरियल पोस्ट किया था और प्रोफाइल फोटो भी चेंज कर दिया था। हैकर्स ने जो प्रोफाइल फोटो लगाई थी, वह Bored Ape Yacht Club NFT जैसी थी। यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक होने के 30 मिनट बाद रिकवर कर लिया गया था।