BHU अस्‍पताल के MS पर नर्सिंग अफसर को थप्‍पड़ मारने का आरोप, स्‍टाफ ने शुरू कि‍या हड़ताल, इस्तीफे की मांग 

रिपोर्ट : धर्मेंद्र पांडेय
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुन्दर लाल चिकित्सालय के मेडि‍कल सुप्रीटेंडेंट (MS) डॉ कैलाश कुमार गुप्ता के कार्यालय पर इस समय अस्पताल का पूरा नर्सिंग स्टाफ प्रदर्शन कर रहा है।  नर्सिंग स्टाफ का आरोप है कि शनिवार को इमरजेंसी में अपने दौरे के दौरान उन्होंने एक नर्सिंग अफसर को उसके जन्मस्थान को लेकर टिप्पणी की और उसे थप्पड़ भी मारा, जिसपर आक्रोशित सैंकड़ों की संख्या में नर्सिंग स्टाफ एमएस ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारि‍यों ने कुलपति से MS  के इस्तीफे की मांग की है। 

इस सम्बन्ध में सर सुन्दर लाल अस्पताल की इमरजेंसी में पिछले तीन सालों से नर्सिंग अफसर के रुप में कार्यरत राजस्थान निवासी अरविन्द कुमार ने बताया कि बीएचयू के एमएस का बर्ताव हमेशा खराब रहा, लेकिन आज उन्होंने आत्मसम्मान पर चोट पहुंचाई है। 
अरविन्द ने बताया कि वो रोज़ की तरह इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे थे। एमएस डॉ कैलाश कुमार गुप्ता दौरे पर पहुंचे और आते ही मुझे थप्पड़ मारते हुए कहा कि तुम लोग राजस्थान से आकर यहां काम नहीं कर रहे हो, सिर्फ पैसा उठाते हो। अरविन्द ने कहा कि वो आये दिन बदतमीज़ी करते हैं और स्टाफ से गलत व्यवहार करते हैं, लेकिन आज इन्होने थप्पड़ मार दिया जो सीधे-सीधे आत्मसम्मान पर चोट है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *