34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी- राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ के साथ मनाया गया संविधान दिवस 2021

आज वाहिनी के परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ लेते हुए हर्षोल्लास के साथ संविधान दिवस मनाया गया।

सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र, आई.पी.एस ने जवानों को संबोधित करते हुए बताया कि आज ही के दिन वर्ष 1949 में देश की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को विधिवत रुप से अपनाया था, यद्यपि इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था‌।

वर्ष 2015 में संविधान के निर्माता डॉक्टर अंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष के अवसर से, इस दिवस को संविधान दिवस के रुप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री नरेश सिंह यादव, सैन्य सहायक, श्री देवपाल, शिविरपाल, आरटीसी प्रभारी श्री राजनेति राय, श्री राजेश कुमार दुबे, सूबेदार मेजर सहित 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण तथा आर0टी0सी0 के रिक्रूट सम्मिलित हुए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *