34वीं वाहिनीं पीएसी वाराणसी में चार दिवसीय कुश्ती ‘क्लस्टर’ की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आज हुआ शुभारंभ

34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में आज दिनांक: 29.10.2021 को पीएसी पूर्वी जोन की 24वीं अन्तर-वाहिनी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं कुश्ती, भारोत्तोलन, ‘बाक्सिंग’, ‘बाडी बिल्डिंग’, ‘पावर लिफ्टिंग’, ‘आर्म रेसलिंग’ एवं कबड्डी प्रतियागिता-2021 का उद्घाटन मुख्य अतिथि तथा आयोजन सचिव डाo राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस, सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी द्वारा पीएसी के परेड ग्राउण्ड में किया गया।

इस प्रतियोगिता में पीएसी पूर्वी जोन की 04वीं वाहिनी प्रयागराज,12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर , 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़, 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी, 34वी वाहिनी पीएसी वाराणसी, 36वी वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी, 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर, 39वी वाहिनी पीएसी मिर्जापुर, 42वी वाहिनी पीएसी प्रयागराज तथा 48वी वाहिनी पीएससी सोनभद्र के 278 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं ।

पीएसी पूर्वी जोन की समस्त ‘टीम मैनेजर्स’ से मुख्य अतिथि द्वारा परिचय प्राप्त किया गया, ‘नीट आफ मार्शल’ श्री रणजीत कुमार तिवारी द्वारा समस्त टीमों को ग्राउण्ड से ‘मार्च पास्ट’ की कार्यवाही बैण्ड की मधुर धुन पर सभी टीमों द्वारा उत्कृष्ट टर्नआउट के साथ संपन्न कराई गई। टीमों के मार्च पास्ट द्वारा दिये गये अभिवादन को मुख्य अतिथि द्वारा सलामी मंच से स्वीकार किया गया। प्रतिभागियों के इस अच्छे प्रदर्शन का दर्शकों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस द्वारा द्वारा सलामी मंच से इस प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा की गयी। मुख्य अतिथि/आयोजन सचिव द्वारा भव्य खेल ग्राउण्ड की साज सज्जा की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

सभी प्रतिभागियों द्वारा खेल की शपथ के साथ, कार्यक्रम के अनुसार प्रतियोगिताएं प्रारम्भ करायी गयीं। कार्यक्रम के शुभारम्भ के बाद आयोजित प्रतियोगिताओं का परिणाम निम्नवत हैं-
कबड्डी – प्रथम प्रतियोगिता 48वीं वाहिनी सोनभद्र तथा 33वीं वाहिनी पीएसी झाँसी के बीच संपन्न हुई जिसमें 48वीं वाहिनी सोनभद्र की कबड्डी टीम 38 पॉइंट से विजई घोषित हुई। द्वितीय मैच में 20वीं वाहिनी पीएसी आज़मगढ़ ने 37वी वाहिनी कानपुर को पराजित किया। चार दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न खेल लगातार आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम के दौरान श्री अभिषेक यादव सहायक सेनानायक, श्री नरेश सिंह यादव, सैन्य सहायक श्री देवपाल, शिविरपाल व वाहिनी के अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *