3 Km ठेला खींचकर मतदान केंद्र पर पत्‍नी संग वोट डालने पहुंचा बुजुर्ग, कही ये बड़ी बात

आजमगढ़| उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच आजमगढ़ सदर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले बुजुर्ग हरिलाल ने आदर्श मतदान केंद्र शिब्ली महाविद्यालय में परिवार समेत मतदान किया। हरिलाल करीब 3 किलोमीटर तक ठेला खींचकर मतदान केंद्र तक वोट डालने पहुंचे। ठेले पर उनकी पत्‍नी के अलावा एक दिव्‍यांग महिला भी सवार थी।

पीठ में समस्या, पत्नी की भी तबीयत ठीक नहीं, फिर भी पहुंचे मतदान करने हरिलाल ने बताया कि उन्‍हें पीठ में तकलीफ की समस्या है और उनकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए ठेला गाड़ी का इस्तेमाल कर मतदान केंद्र तक पहुंचे। हरिलाल ने कहा, ”हमें नहीं लगता कि राज्य से मिलने वाले 500, 1000 रुपए से वह स्‍वस्‍थ हो सकते हैं।”

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आखिरी चरण है। 7 मार्च को सातवें चरण के तहत राज्य के 9 जिलों की 54 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चरण के चुनाव में कुल 613 प्रत्याशी मैदान में हैं। सभी 54 सीटों पर कड़ी सुरक्षा और कोविड गाइडलाइन के साथ वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई है और शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा। इस चरण के साथ ही यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो जाएगा और 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी।

इस बार आजमगढ़ जिले में 46 हजार 604 मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। 10 विधानसभा क्षेत्र में आजमगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 5,592 व सबसे कम फूलपुर पवई में 3,914 नए मतदाता हैं। 18-19 वर्ष के बीच के पहली बार बने मतदाताओं में भी चुनाव को लेकर खासा उत्साह है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *