25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री की (मेहन्दीगंज निकट राजातालाब) में प्रस्तावित जनसभा में आने वाले वाहनों के लिए प्रस्तावित मार्ग व्यवस्था

वाराणसी। 25 अक्टूबर को मा0 प्रधानमंत्री जी की (मेहन्दीगंज निकट राजातालाब) थाना मिर्जामुराद में प्रस्तावित जनसभा में आने वाले वाहनों के लिए प्रस्तावित मार्ग व्यवस्था-
      भदोही एवं मिर्जापुर की तरफ से आने वाले वाहन- कछवां रोड-मिर्जामुराद-साधू कुटिया अण्डरपास-बायें सर्विस लेन-पार्किंग स्थल-01, 02, एवं 03 तक।
       चन्दौली, रोहनियां, राजातालाब की तरफ से आने वाले वाहन- रोहनियां-मोहनसराय–राजातालाब- फ्लाईओवर पार्किंग स्थल-04 तक- सर्विसलेन-पार्किग स्थल-02 और 03 तक।
       चौबेपुर, चोलापुर, फूलपुर एवं शहर की तरफ से आने वाले वाहन-
       *प्रथम मार्ग* – पंचकोशी मार्ग हरहुआ-रामेश्वरम- जन्सा-राजातालाब-एन.एच.-02 फ्लाई ओवर के
नीचे स्थित पार्किंग स्थल-04-भारी वाहन आगे साधु कुटिया अण्डरपास-दाहिने मुड़कर सर्विस
लेन-पार्किंग स्थल-02 और 03 तक।
      *द्वितीय मार्ग*- रिंगरोड फेज-02 हरहुआ-रिंगरोड फेज-02 बायीं तरफ वाली लेन-एन.एच.-02
रिंगरोड फ्लाई ओवर पार्किंग संख्या-04 तक-भारी वाहन आगे साधु कुटिया अण्डरपास-दाहिने मुड़कर सर्विस लेन-पार्किंग स्थल-02 व 03 तक। इस मार्ग का प्रयोग 25 अक्टूबर को समय 12:00 बजे तक ही किया जायेगा। इसके उपरान्त यह मार्ग कार्यक्रम की समाप्ति तक बन्द रहेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *