वाराणसी। 25 अक्टूबर को मा0 प्रधानमंत्री जी की (मेहन्दीगंज निकट राजातालाब) थाना मिर्जामुराद में प्रस्तावित जनसभा में आने वाले वाहनों के लिए प्रस्तावित मार्ग व्यवस्था-
भदोही एवं मिर्जापुर की तरफ से आने वाले वाहन- कछवां रोड-मिर्जामुराद-साधू कुटिया अण्डरपास-बायें सर्विस लेन-पार्किंग स्थल-01, 02, एवं 03 तक।
चन्दौली, रोहनियां, राजातालाब की तरफ से आने वाले वाहन- रोहनियां-मोहनसराय–राजातालाब- फ्लाईओवर पार्किंग स्थल-04 तक- सर्विसलेन-पार्किग स्थल-02 और 03 तक।
चौबेपुर, चोलापुर, फूलपुर एवं शहर की तरफ से आने वाले वाहन-
*प्रथम मार्ग* – पंचकोशी मार्ग हरहुआ-रामेश्वरम- जन्सा-राजातालाब-एन.एच.-02 फ्लाई ओवर के
नीचे स्थित पार्किंग स्थल-04-भारी वाहन आगे साधु कुटिया अण्डरपास-दाहिने मुड़कर सर्विस
लेन-पार्किंग स्थल-02 और 03 तक।
*द्वितीय मार्ग*- रिंगरोड फेज-02 हरहुआ-रिंगरोड फेज-02 बायीं तरफ वाली लेन-एन.एच.-02
रिंगरोड फ्लाई ओवर पार्किंग संख्या-04 तक-भारी वाहन आगे साधु कुटिया अण्डरपास-दाहिने मुड़कर सर्विस लेन-पार्किंग स्थल-02 व 03 तक। इस मार्ग का प्रयोग 25 अक्टूबर को समय 12:00 बजे तक ही किया जायेगा। इसके उपरान्त यह मार्ग कार्यक्रम की समाप्ति तक बन्द रहेगा।