*सांसद संजय सिंह करेंगे पदयात्रा का नेतृत्व करेंगे*
————————————–
*तैयारियों को दिया जा रहा हैं अंतिम रूप- अभिनव राय*
—————————————
18 अक्टूबर, आम आदमी पार्टी आप प्रदेश के सभी जिलों में राज्यसभा सांसद/प्रदेश प्रभारी सजंय सिंह जी के नेतृत्व में “फ्री बिजली गारंटी तिरंगा यात्रा” निकालेगी। इसी के तहत वाराणसी में इसकी शुरुआत 21 अक्टूबर को प्रथम फ्री बिजली गारंटी पदयात्रा से होंगी।
प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह जी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आदरणीय राज्यसभा सांसद/प्रदेश प्रभारी संजय सिंह जी के नेतृत्व में निकाले जाने वाली पद-यात्रा कचहरी स्थित अम्बेडकर पार्क में माल्यार्पण करके दोपहर 12 बजे प्रारम्भ होगा। उन्होंने कहा कि जहाँ एक ओर सत्ताधारी दल बिजली का दाम बढ़ाने का कुचक्र रच रहीं हैं तो वहीं आप सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली प्रत्येक परिवार को मुफ्त देंगी।। पदयात्रा के आयोजन के लिये *प्रदेश सहप्रभारी अभिनव राय जी* ने बनारस में डेरा जमा लिया हैं। अभिनव जी ने बताया कि तय मार्ग के अनुसार कचहरी से नदेसर, चौकाघाट होते हुए लहुराबीर स्थित आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए, तेलियाबाग स्थित पटेल जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समापन होगा।
अभिनव जी ने कहा कि यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं जिसके तहत सम्पूर्ण यात्रा मार्ग में जगह-जगह पोस्टर, बैनर, होर्डिंग लगायें जाने के अतिरिक्त स्वागत पॉइंट भी बनायें गये हैं।