21अक्टूबर अक्टूबर को आप की त‍िरंगा संकल्प यात्रा : सभाजीत स‍िंह

संजय सिंह के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा संकल्प यात्रा

वाराणसी : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंह ने कहा क‍ि वाराणसी में 21 अक्टूबर को होने जा रही त‍िरंगा संकल्प यात्रा ऐत‍िहास‍िक होगी। इससे पहले आगरा,नोएडा और अयोध्या में राज्यसभा सांसद/प्रदेश प्रभारी संजय स‍िंह को यात्रा में म‍िले अपार जनसमर्थन से यही संकेत म‍िल रहा है। इससे उत्‍साह‍ित साथियों ने वाराणसी में होने जा रही त‍िरंगा यात्रा को भव्‍य बनाने के ल‍िए जमकर तैयारी की है।
सभाजीत स‍िंंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वाराणसी में होने जा रही त‍िरंगा यात्रा की तैयार‍ियां बयां करते हुए बताया क‍ि यात्रा के मुख्‍य अतिथि राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी होंगें। त‍िरंगा की आन-बान-शान के ल‍िए न‍िकलनेे वाली इस यात्रा में बड़ी संख्‍या में स्‍थानीय लोग ह‍िस्‍सा लेंगे। भाजपा के नकली राष्‍ट्रवाद को उजागर करके यह यात्रा आप का सच्‍चा राष्‍ट्रवाद लोगों को समझाएगी। सभाजीत स‍िंह ने लोगों से त‍िरंगा की आन-बान-शान के ल‍िए न‍िकल रही त‍िरंगा संकल्प यात्रा में शामिल होनेे की अपील की।
सभाजीत सिंह जी ने उत्तर-प्रदेश में देश के सबसे महंगे बिजली दर पर कटाछ करतें हुए कहा कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर-प्रदेश के जनता का समर्थन हासिल होता हैं तो आप की सरकार बनते ही 24 घंटे के अंदर जनता को बड़ी राहत देते हुए 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि महंगे बिजली की वजह से कई घर तबाह हो गये, लोगों को आत्महत्या करना पड़ा, बिजली के मूल्य जानलेवा हो गयें हैं। यदि आप की सरकार बनती हैं तो सभी बकाया बिल माफ कर दिये जायेंगे, किसानों को राहत देते हुए कृषि कार्य हेतु फ्री बिजली दिया जायेगा और अबाध रूप से 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जायेंगी।
शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सस्ता और उच्चस्तरीय, सर्वसुलभ शिक्षा से समाज का विकास होता हैं, जब समाज विकसित होता हैं तो देश सर्वांगीण विकास करता हैं। आप की सरकार बनने पर शिक्षा का बजट 25 फीसदी किया जायेगा, सरकारी स्कूल में विश्वस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था की जायेंगी।
आज के प्रेस वार्ता में अन्य उपस्थित लोगों में प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह जी, पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल जी, जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अब्दुल्लाह खां जी, जिलामहासचिव अखिलेश पांडेय जी, जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम पांडेय जी, मनीष गुप्ता जी आदि।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *