आज भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा अनुप जायसवाल के नेतृत्व में देश में सौ करोड़ वैक्सीनेशन के लक्ष्य प्राप्ती पर प्रहलाद घाट स्थित विवेक मिश्र के धर्मशाला पर लोगों के साथ हर्षोल्लास के साथ माननीय मोदीजी,सहित देश के वैक्सीनेशन से जुड़े सभी लोगों सभी सहयोग करने वाले सभी देशवासियों का आभार व्यक्त करते हुए बधाई हो,बधाई हो के नारे के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। *कार्यक्रम का नेतृत्व पिछड़ा मोर्चा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल,व संचालन संजय चौरसिया जी, ** ने किया* ।,धन्यवाद श्रवण गुप्ता जी ने किया*।कार्यक्रम में मुख्यरूप से लक्की भारद्वाज,दिपक गुप्ता,अवनीश मौर्या,सन्नी रस्तोगी,कृष्णा पांडे, मुकेश सहानी,अगंद,गणेश गुप्ता,अर्जुन आदि लोग उपस्थित थे।