08 जनवरी को वाराणसी के सभी 08 विधानसभाओं में आप की सभा

सभा को सम्बोधित करेंगें, सांसद संजय सिंह

वाराणसी, आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के यशश्वी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के लखनऊ में 02 जनवरी को महारैली में दिये गयें गारंटी कि सरकार बनने पर फ्री बिजली, फ्री स्वास्थ्य व्यवस्था, महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह, बेरोजगारों को प्रत्येक साल 10 लाख नौकरी या नौकरी न मिलने तक 5000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा कि घोषणा से उत्साहित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने “केजरीवाल गारंटी” योजनाओं को घर- घर जाकर बतानें का निर्णय लिया हैं। प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह जी ने जानकारी दिया कि इसके लिये नुक्कड़ सभाओं और रोड शो का भी आयोजन किया जायेगा और सघन जनसंपर्क चलाया जायेगा। इसकी शुरुआत उत्तर-प्रदेश प्रभारी/सांसद संजय सिंह जी 08 जनवरी को वाराणसी में करेंगें।


कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देतें हुए प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह जी ने बताया कि 08 जनवरी को पहली सभा पिंडरा विधानसभा में, दूसरी सेवापुरी में, अजगरा में स्वागत,उसके बाद रोहनियां में सभा, कैंट में सभा, उत्तरी में सभा, दक्षिणि विधानसभा में सभा और रोड शो और अंत मे शिवपुर विधानसभा में सभा करते हुए देर शाम को लखनऊ चलें जायेंगे।
संजय सिंह जी की सभा को कामयाब बनाने के लिये सभी विधानसभाओं में प्रत्याशियों सहित जिला, विधानसभा, प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अंतिम रूप देतें हुए लोगों को जिम्मेदारियां भी दें दी गयी हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *